18.5 C
New York
Wednesday, May 8, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsप्रदेशमहाराष्ट्रविविध

नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव संपन्न

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

नालासोपारा। श्री नरसिंह के दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की छात्र परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार 7 अप्रैल और शनिवार 8 अप्रैल 2023 को शादी डॉट कॉम नालासोपारा में उत्साह के साथ संपन्न हुआ।संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे, कॉलेज के निदेशक डॉ. ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष श्यामसुन्दर दुबे, विश्वस्त नरेश दुबे, विद्यार्थी परिषद की सलाहकर डॉ. ऋजुता दुबे, विश्वस्त मीना दुबे, ललिता दुबे, प्राचार्या डॉ. सौ. हेमलता शेंडे, प्रतियोगिता के सभी निर्णायक, अध्यापक, छात्र, अभिभावक इनके उपस्थिती में दीपप्रज्वलन, धन्वंतरि पूजन और स्तवन के बाद कार्यक्रम की सुरुवात हुई l अंतर महाविद्यालयीन स्किट प्रतियोगिता “स्वांग” अंतर्गत प्रतियोगिता के निर्णायक लेखक, अभिनेता, रंगमंच निर्देशक अनिल खोपकर, लेखक, गीतकार, उद्योजक संदीप गचांडे, लेखक, अभिनेता रंगमंच निदेशक योगेश चंदावरकर इन्होने विजेताओं की घोषणा की। प्रथम क्रमांक: उमेश पाटिल अँड ग्रुप “महंगाई डायन”, नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, द्वितीय : शारदा चव्हाण और समूह “फिजियोथेरेपी” सर जेपी कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी पालघर स्किटस् को मिला।

आंतर महाविद्यालयीन नृत्य प्रतियोगिता “रिदम” में महाराष्ट्र के 15 कॉलेजों के छात्रों ने एकल, युगल और समूह नृत्य प्रस्तुत किया।प्रतियोगिता के निर्णायक, नृत्यदिग्दर्शक कार्तिक पाल, नृत्य विशारद तेजस्वी वर्पे, नृत्य विशारद सोनाली ठाकुर ने विजेताओं की घोषणा की। एकल नृत्य प्रतियोगिता प्रथम क्रमांक- याशी गीध (कत्थक फ्यूजन) साईं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, पालघर,द्वितीय क्रमांक – विनायक मोरे (किन्नर ॲक्ट) नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, तृतीय क्रमांक – वैष्णवी लोणकर ( कत्थक रामस्तुति) अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज, पुणे युगल नृत्य प्रतियोगिता प्रथम क्रमांक- (मैरी कॉम एक्ट) तिशा दास अँड नितिन मालेकर, नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज,द्वितीय क्रमांक- (नटरंग गजर) यश पांडे और नेहा कलंगे आयुर्वेद कॉलेज, सायन सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता प्रथम रैंक (शिव अक्ट) अनिकेत खोत अँड ग्रुप, नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, द्वितीय क्रमांक- (द्रौपदी वस्त्र हरण) वैष्णवी मेहर अँड ग्रुप सर जे.पी. कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी, पालघर दोनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दूसरे दिन नक्षत्र 2022-23 वार्षिक कार्यक्रम में 40,000 रुपये का नकद पुरस्कार, सन्मानचिन्ह और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन “नक्षत्र” वार्षिक कार्यक्रम 2022-23 में स्वागत नृत्य, नाटक, बॉलीवुड नृत्य, फैशन शो जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्री साकेत मिश्रा (आईपीएस), सिने कलाकार दयाशंकर पाण्डेय, एमेजॉन के जनरल मॅनेजर निलेश कारखानिस की उपस्थिति में विद्यापीठ की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं अंतिम वर्ष आयुर्वेदाचार्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रथम क्रमांक के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गयाl साथ ही अन्य गतिविधियों में विजेता छात्रों को भी पुरस्कार वितरित कियाl रोशनी दुबे को इस वर्ष “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” का पुरस्कार दिया गया। तत्पश्चात पत्रिका विभाग की अध्यक्षा डॉ. सरिता पासी द्वारा संपादित महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका “कृति-द वर्ल्ड ऑफ एन.ए.एम.सी.” का विमोचन किया गया।कॉलेज निदेशक डॉ. ओमप्रकाश दुबे ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय एवं अस्पताल की तीस वर्षों की प्रगति का इतिहास बताया, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सिने कलाकार अभिनेता दयाशंकर पाण्डेय (चालू पाण्डेय) धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के प्रसिद्ध अभिनेता ने “नक्षत्र” के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के छात्र-छात्राओं की सराहना की। समारोह अध्यक्ष विधायक, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश श्री साकेत मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आजादी के इस अमृतकाल में आप सभी सफल होंगे, लेकिन इसके बाद भी आप स्थिर न रहें और बिना डरे समाज के लिए आवश्यक बदलाव करें, क्योंकि अभी अवसर आपका है,सफलता आपकी है, और भविष्य भी आपका” का संदेश दियाl कार्यक्रम का संचालन छात्र मधुरा जुनगरे, हृतज्ञ हेलवाडे, सर्वेश गायकवाड़, वैभवी पंचगड़े, अनिकेत खोत, प्रेम पाण्डेय, अपर्णा यादव, मालविका राठौड़ एवं डॉ. ज्योति राठी ,डॉ.स्वाती भिंगारे डॉ. ऋजुता दुबे ने किया l विद्यार्थी परिषद के प्रधान सचिव अनुराग द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

विश्व हिंदू परिषद , वलसाड ने “द केरला स्टोरी ” फिल्म देखने के लिए किया आव्हान

starmedia news

अमर फाउंडेशन ने किया प्रधान बृजकेसर यादव फौजी का सम्मान। 

cradmin

8 लाख रुपए का हुआ नुकसान, पड़ोसी ने दी थी सूचना | Loss of 8 lakh rupees, neighbor had given information

cradmin

Leave a Comment