19.9 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

देवेंद्र फडणवीस 22 अप्रैल को करेंगे स्व. इंद्रबहादुर सिंह लाइब्रेरी का उद्घाटन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

भायंदर। महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के सदस्य रहे सुप्रसिद्ध शिक्षाविद स्व इंद्रबहादुर सिंह के नाम पर बनी लाइब्रेरी का उद्घाटन राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों शनिवार २२ अप्रैल दोपहर २ बजे होगा। विलेपार्ले के बी एल रुईया हाईस्कूल , वापी के उपासना हाईस्कूल व भायंदर स्थित पोरवाल हाईस्कूल में चार दशकों तक प्राचार्य रहे इंद्रबहादुर सिंह की स्मृति में मीरा भायंदर मनपा द्वारा दुमंज़िली लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। स्व इंद्रबहादुर सिंह के मानसपुत्र समझे जानेवाले उनके शिष्य पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र की संस्था अभियान को इस लाइब्रेरी के संचालन की ज़िम्मेदारी मनपा ने दी है। भायंदर पूर्व स्थित न्यू गोल्डन नेस्ट के गैस गोड़ाऊन के निकट बनी इस लाइब्रेरी में एमपीएससी , यूपीएससी, सीए , सीएस जैसी अन्य परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र अध्ययन करेंगे। पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के कार्यकाल में उनकी विशेष निधि से बने इस लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह में मीरा भायंदर के मनपा आयुक्त दिलीप ढोले, विधायक गीता जैन, विधायक प्रताप सरनाईक , ज़िला भाजपाध्यक्ष रवि व्यास , विधायक राजहंस सिंह , भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल , पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडेय समेत कई प्रतिष्ठित उत्तर भारतीय नेता उपस्थित रहेंगे। श्री सिंह के सभी पूर्व छात्रों व परिचितों से इस समारोह में शामिल होने का निवेदन किया गया है।

Related posts

हीटवेव के संदर्भ में वलसाड जिला में पूर्व तैयारी को लेकर की गई समीक्षा बैठक 

starmedia news

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री द्वारा वलसाड शहर की जनता को सिटी बस की सौगात

starmedia news

Leave a Comment