15.6 C
New York
Tuesday, May 7, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड जिला के पारडी तालुका स्वागत कार्यक्रम में 36 प्रश्नों का सकारात्मक निस्तारण

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। जनसमस्याओं का निष्ठापूर्वक निराकरण के लिए “स्वागत कार्यक्रम” को 20 वर्ष पूर्ण हो गया है। जबकि वहीं स्थानीय स्तर पर जनसमस्याओं के समाधान के लिए स्वागत शिकायत निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष रूप से स्वागत सप्ताह का आयोजन किया गया है।
     जिसके अंतर्गत वलसाड जिला में 24 अप्रैल को तालुका स्वागत कार्यक्रम के तहत कुल 608 आवेदन दर्ज किए गए। जिसमें पारडी तालुका में 56 आवेदन दर्ज हुए। इन याचिकाओं की सुनवाई 24 अप्रैल को पारडी तालुका स्वागत कार्यक्रम में प्रांतीय अधिकारी डीजे वसावा और मामलातदार आरआर चौधरी की उपस्थिति में हुई। जिसमें तालुका पंचायत से 29, डीजीवीसीएल से 10, दमनगंगा नहर (सिंचाई विभाग) से 3, मामलातदार कार्यालय से 6, सड़क एवं भवन विभाग से 2, रेंज फॉरेस्ट, एसटी निगम एवं ग्राम पंचायत रोहिना से 1-1 आवेदन प्राप्त हुए। कुल 56 आवेदनों में से 39 आवेदनों का निस्तारण सकारात्मक रूप से किया गया। शेष 19 आवेदनों को जिला स्वागत में शामिल किया जाएगा।  इस कार्यक्रम के दौरान आवेदकों द्वारा पानी, बिजली कनेक्शन, स्कूल, आंगनबाडी घर, सड़क मरम्मत, मनरेगा, पुस्तकालय, सिंचाई आदि से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर ध्यान दिया गया।

Related posts

धरमपुर के खड़की व मधुरी गांव में प्राकृतिक खेती सेमिनार का किया गया आयोजन

starmedia news

अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर हादसों में मुआवजे की मांग की। 

cradmin

डीजीपी अनिल त्रिपाठी के असरदार दलीलों से हत्या करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज.

cradmin

Leave a Comment