6.5 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड जिला में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त सुधार कार्यक्रम के विशेष अभियान में 17,389 आवेदन प्राप्त हुए 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के दिनांक 20-03-2023 के पत्र संख्या 23/2022-ERS (Vol.- II) से दिनांक 1 अप्रैल 2023 की अर्हता तिथि के संदर्भ में फोटोवाली मतदाता सूची की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत 5 अप्रैल से शुरू हुए कार्यक्रम के तहत 16 एवं 23 अप्रैल रविवार के दिन विशेष अभियान दिवस घोषित किया गया है।
     उपरोक्त कार्यक्रम के संबंध में वलसाड जिला में सम्मिलित पांच विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1392 मतदान केन्द्रों पर दिनांक 16 एवं 23 अप्रैल को सुबह 10.00 बजे से शाम 5-00 बजे तक बूथ स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में मतदाता सूची में नाम प्रविष्टि, नाम कम करना, नाम सुधार और आधार लिंक के बाबत फॉर्म संख्या 6, 6-ख, 7 और 8 भरे गए। जिला में 23 अप्रैल तक फार्म संख्या 6- 5885, फॉर्म संख्या 6 ख-2775, फॉर्म संख्या 7-2456, फॉर्म संख्या 8-6273, कुल मिलाकर 17389 फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और वलसाड के कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारीश्री, सभी मतदाता पंजीकरण अधिकारी और सहायक मतदाता पंजीकरण अधिकारी ने जिले के कुल 380 विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया, जहां पिछले विधानसभा चुनाव में कम मतदान हुआ था और प्रदर्शन का निरीक्षण किया।

Related posts

नवरात्रि को लेकर जगह-जगह डांडिया-गरबे की तैयारियां,  सजने लगे हैं देवी मंदिर और पंडाल

starmedia news

प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह समारोह के अंतर्गत वलसाड तीथल बीच पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा दौड़ेगा गुजरात, जीतेगा गुजरात के तहत रन फॉर डेवलपमेंट मैराथन का आयोजन किया गया।

cradmin

मुंबई की यात्रा पर आए एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत

starmedia news

Leave a Comment