13.7 C
New York
Wednesday, May 1, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

लोगों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट समाधान के लिए स्वागत राज्य सरकार का अनूठा कार्यक्रम 

पारडी तालुका के कोलक गांव के पंकजभाई ने वलसाड जिला के स्वागत कार्यक्रम में त्वरित निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया:-
पंकजभाई रणछोड़भाई पटेल 
जिला स्वागत कार्यक्रम में सुलझा विरासत का मामला:
अक्षय देसाई
स्टार मीडिया न्यूज,
वलसाड। प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी द्वारा वर्ष 2003 में लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान करने के लिए शुरू किये गये स्वागत शिकायत निवारण कार्यक्रम के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य सरकार दिनांक 24 अप्रैल, 2023 से प्रारंभ स्वागत सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत वलसाड कलेक्टर श्री क्षिप्रा आग्रे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वागत कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में पारडी तालुका के कोलक निवासी पंकजभाई रणछोड़भाई पटेल ने विरासत मामले में उनके सवालों के त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने अपना नाम संपत्ति कार्ड में जुलाई-22 को सीटी सर्वे में दर्ज कराया था। 21 दिसंबर को मेरी मां की मौत के बाद सिटी सर्वे ऑफिस कोलक में अप्लाई किया। आवेदन में शामिल दस्तावेज में हाउस सीटी सर्वे नंबर-1182 और घर के 7/12 के नमूने में उल्लिखित मकान के साथ वाडो सीटी सर्वे नंबर-1183 शामिल किया गया था। जिसके जवाब में लिखित में कहा गया कि आपके संपत्ति कार्ड में आपका मकान सर्वे नंबर-1182 दर्ज है और इसका अथॉरिटी टाइप एच है, लेकिन मकान के बगल में वाडो सीटी सर्वे नंबर-1183 है और इसका प्राधिकरण का प्रकार एच है, इसलिए इसे दर्ज किया जा सके ऐसा नहीं है, यह कहा गया था।
इसलिए मैं सीटी सर्वे कार्यालय के अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से उनके ऊपरी सीटी सर्वे कार्यालय-वापी में मिला और उनके पास आवेदन किया लेकिन उन्होंने उपरोक्त उत्तर ही दिया। तो मैं निराश हो गया। फिर हमने दिसंबर-2022 में पारडी में आवेदन किया। वहाँ से भी मुझे उपरोक्त उत्तर मिला। अतः जब मैं इस मामले में जिला कलक्टर कार्यालय में रेजिडेंट अपर समाहर्ता श्री अनसूया झा से मिला तो उन्होंने मेरी बातें सुनी और मुझे जिला अभिनंदन में आवेदन करने को कहा, और मार्च-23 में आवेदन किया। इस आवेदन के जवाब में, सीटी सर्वे कार्यालय कोलक ने दिनांक 25/4/23, रजिस्टर संख्या 287 से विरासत दर्ज की गई।
इस प्रकार जिला स्वागत कार्यक्रम में पंकजभाई की विरासत का मामला खुशी से हल हो गया, उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि राज्य सरकार के इस जनोन्मुख कार्यक्रम में सभी मुद्दों का समाधान किया जा रहा है।

Related posts

कपराडा में 1.34 करोड़ की लागत से बने लाइब्रेरी कम रीडिंग सेंटर का उद्घाटन रविवार को वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों किया जाएगा 

starmedia news

समरस ने किया आदर्श ग्राम प्रधान अरविंद शाही का सम्मान

starmedia news

देवेंद्र फडणवीस ने किया आचार्य पवन त्रिपाठी की पुस्तक बिचार पुष्प का विमोचन।

cradmin

Leave a Comment