27.9 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

गुजरात स्थापना दिवस पर धरमपुर के लोगों को तोहफा, पांच नई एसटी बसों का किया गया शुभारंभ

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में होगी आसानी, रात को बसें गांव में ही रुकेंगी:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। धरमपुर एसटी डीपो में 1 मई गुजरात स्थापना दिवस के अवसर पर तालुका के भीतरी क्षेत्रों के गांवों के लोगों को परिवहन सुविधा प्रदान करने के अच्छे इरादे से (1) मानी नाइट (2) चवरा नाइट (3) तढसीया नाइट (4) पांचवेरा नाइट (5) कोसबाडी नाइट के लिए मीनी बस का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर धरमपुर डीपो प्रबंधक भूमिकाबेन पटेल ने कहा कि अब तक इन गांवों में बसें चल रही थीं लेकिन राज्य सरकार द्वारा नई नक्कोर मिनी बस आवंटित की गई है। जिससे दूर दराज के गांवों के लोगों को तेज परिवहन की सुविधा होगी। यह मिनी बस गांव की संकरी सड़कों से आसानी से गुजर सकती है। ये पांचों बसें दिन में इन गांवों के शेड्यूल के मुताबिक चलेंगी और रात को भी उसी गांव में रुकेंगी। जिससे ग्रामीणों को आवागमन के लिए निजी वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
इस शुभारंभ के मौके पर डॉ हेमतभाई पटेल, धरमपुर तालुका पंचायत के महामंत्री धनेशभाई चौधरी, तालुका पंचायत के सदस्य सर्वश्री हरिभाई, शिवजीभाई, कातिभाई, विजयभाई, रमनभाई, मोतीभाई, खानसिंहभाई और सरपंच मोहनभाई के अलावा मंडल परिवहन अधिकारी स्नेहल पटेल की उपस्थिती में धरमपुर के डीपो मैनेजर भूमिका पटेल द्वारा यात्रियों व जनता की सेवा के लिए बस का शुभारंभ किया गया।

Related posts

शराब की रिश्वतखोरी में गिरफ्तार बिचौलिए की जमानत याचिका खारिज

starmedia news

वलसाड के जुजवानी में औरंगा नदी से मिली अमेरिकी नदियों में रहने वाली मछलियां!

cradmin

वाहन चलाते समय अधिकारियों एवं कर्मियों को सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाना अनिवार्य है, अन्यथा अधिकतम जुर्माना लगाया जायेगा :- जिलाधिकारी

starmedia news

Leave a Comment