12.9 C
New York
Monday, Sep 9, 2024
Star Media News
Breaking News
News

मीरा भायंदर में भाजपा का ही होगा अगला सांसद ,विधायक और महापौर –चंद्रशेखर बावनकुले

भायंदर। मीरा भायंदर में भाजपा की ताकत और जनाधार में जिस तरह से लगातार तेज़ी से इजाफा हो रहा है, उससे साफ है कि यहां का अगला सांसद, विधायक और महापौर भाजपा का ही होगा। भारतीय जनता पार्टी, मीरा भायंदर शहर द्वारा पार्टी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए महाराष्ट्र बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 5 करोड़ से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम लोगों के लिए बनाई गई जनहित योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिल चुका है।
मीरा भायंदर शहर में भी भारी संख्या में लोगों को जनहित योजनाओं का लाभ मिला है ।हमें उन सभी लाभार्थियों तक पहुंचना है। श्री बावनकुले ने कहा कि बीजेपी में अध्यक्ष ही पार्टी चलाते हैं। मीरा भयंदर में जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास को महाराष्ट्र में मुझे और देश में जेपी नड्डा जी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत और प्रभावशाली बनाए।
भाजपा जिला अध्यक्ष एड रवि व्यास के नेतृत्व में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री बावनकुले ने कहा कि हमें पूरी ताकत के साथ बीजेपी द्वारा किए गए जनहित कार्यों के बल पर लोगों के बीच पहुंचना है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सभी जिलों में उनका सम्मान किया जा रहा है, परंतु मीरा भायंदर की धरती पर जिस तरह से उनका भव्य सम्मान किया गया, वह अद्वितीय रहा। श्री बावनकुले ने कहा कि वह सुबह 8 बजे से लेकर रात 11 बजे तक पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए चर्चा के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जिला अध्यक्ष एड रवि व्यास ने मीरा भायंदर भाजपा की तरफ से श्री बावनकुले को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ आने वाले सभी चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएंगे। सम्मान कार्यक्रम के बाद श्री बावनकुले ने जिला अध्यक्ष एड रवि व्यास के घर पर भी जाकर राजनीतिक परिचर्चा की।

Related posts

उत्तर भारतीयों के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे–विधायक प्रकाश सुर्वे। 

cradmin

81वीं वाहिनी बीएसफ द्वारा आयोजित किया गया कौशल विकास कार्यक्रम

starmedia news

शिव भक्तों के आस्था का प्रमुख केंद्र बना दमन स्थित बाबा वासुकीनाथ मंदिर

starmedia news

Leave a Comment