11.5 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेशविविध

पहली रोटी गौमाता की ” नए रूप में सेवा की शुरुआत

गौसेवार्थ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तिपहिए रिक्शा की मदद से घर घर पहुंचने की योजना:-

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

वापी। गौसेवा के क्षेत्र में अब हर सोसाइटी में तिपहिया रिक्शा द्वारा प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे के बीच ” पहली रोटी गौ माता की ” इस पहल के तहत जायेगी वहां से रोटी इकट्ठा कर गौशाला तथा असहाय गौ वंशो की सेवा में दिया जायेगा। जिस से लोगो ने गौ माता के प्रति सहानुभूति बढ़े और अपने घर के भोजन में से छोटा सा हिस्सा गौ माता को मिल सके।
ग्रंथो , कथाओं में गौ की सेवा को अनमोल तथा तारण हार बताया गया है , भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाने और रिझाने का सबसे सरल मार्ग है गौसेवा।

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया की गौसेवार्थ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गौसेवा निमित्त श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ ” गौ महात्म्य” का आयोजन आगामी 22 मई से 28 मई तक गुंजन स्थित श्री अंबा माता मंदिर प्रांगण में होना सुनिश्चित हुआ है।
बता दें कि गौसवार्थ चेरिटेबल ट्रस्ट गौसेवा निमित्त अति सराहनीय कार्य कर रहा है।निस्वार्थ भाव से ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन 4 से 5 टन आहार गौ वंशो की सेवा में भेजा जाता है , जिसे संस्था के सदस्य स्वयं इकट्ठा कर वाहन द्वारा 2 गौशालाओं में भेजते हैं।
संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक कर्षन भाई ठक्कर , पंडित संपूर्ण नंद तिवारी ,डा धनंजय डांगे ,अजय डांगे ,विनोद जैन , सुरेंद्र अग्रवाल , हर्षा बेन जैन , रंजन सिंह , मोंटी अरोरा , रमेश नंदनिया , सुनील स्वामी संस्था के बारे में बताते है की संस्था के पास कई तरह की योजनाएं है , जिससे सड़को पर घूमने वाली आवारा गौवंशो को राहत मिल सकती है साथ ही जिले की प्रगति में भी सहायक साबित होगी। संस्था राज्य सरकार और स्थानीय निकाय के साथ मिल कर गौसेवा को नए आयाम तक ले जाना चाहते है। राज्य के वित्त मंत्री तथा स्थानीय विधायक कनुभाई देसाई से मिल कर विस्तृत चर्चा करेंगे ,ताकि कोई सकारात्मक हल निकले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी योजनाओं में से एक प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना भी गौसेवा का ही अंग है।
कर्षण भाई ठक्कर ने कहा कि सेवा में तिपहिया रिक्शा केवल वाहन नहीं अपितु प्रभु की सेवा में अवसर प्रदान करने वाला सरल मार्ग है , जिसमे केवल आपकी अपनी रसोई से 1 रोटी गौमाता को समर्पित करना है।
वाहन पूजन के दौरान मंदिर प्रांगण में मंदिर के पुजारी , विष्णु पटेल , राजू तेवर ,नारायण हांडे, अजय राय , रंजीत यादव , शशि भूषण , शैलेंद्र यादव , समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts

बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम मशीन तोड़कर रुपए चुराने की कोशिश कर रहे 3 आरोपियों को वापी पुलिस ने पकड़ा

starmedia news

मनुष्य उच्च कुल में जन्म लेने से नहीं अपितु सत्कर्मों से महान बनता है – पंडित प्रकाश चंद्र पांडे

starmedia news

जिला कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे की अध्यक्षता में जिला समन्वय-व-शिकायत समिति की बैठक आयोजित की गयी।

starmedia news

Leave a Comment