10.7 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

वाग्धारा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

शर्मिला राज ठाकरे और नारायण राणे होंगे विशेष अतिथि:-

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। वाग्धारा सम्मान समारोह 2023 का आयोजन 4 मई कोअंधेरी पश्चिम के चार बंगला मॉडल टाऊन में स्थित मुक्ति ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे से किया जाएगा।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि शर्मिला राज ठाकरे व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे समारोह के प्रमुख अतिथि होंगे।वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ. वागीश सारस्वत के मुताबिक इस समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार सूर्यभानु गुप्त को जीवन गौरव तथा जनसेवक गोपीकृष्ण बूबना को समाज भूषण सम्मान प्रदान किया जाएगा।
पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह इस समारोह के स्वागत अध्यक्ष होंगे।
इस समारोह में समाज सेवी नूतन गुलगुले , शिक्षाविद संध्या पांडेय, लोकगायक विनोद दुबे, चित्रकार सुहास बहुलकर, रंगकर्मी सुरेश भारद्वाज,फ़िल्म के अभिनेता व निर्देशक यशपाल शर्मा, टीवी के प्रख्यात कलाकार राजेंद्र गुप्ता, समाजसेवी संतोष आर.एन सिंह तथा इंदौर के पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी को नवरत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। फ़िल्म अभिनेत्री कंचन अवस्थी, लेखिका वंदना वर्मा (लखनऊ),टैरो कार्ड रीडर आरती राजदान, रंगकर्मी मुस्कान गोस्वामी को स्वयं सिद्धा सम्मान प्रदान किया जाएगा।इसके साथ ही गीतकार सुरेश तिवारी यश, गायिका आस्था लोहार, चित्रकार नितीश भट्टाचार्जी, नर्तक सौरव गौरव मिश्रा को यंग एचीवर्स अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन , गऊ भारत भारती व दुर्वा कला केंद्र के विशेष सहयोग से आयोजित इस समारोह में पत्रकार इरबाज अंसारी, आदित्य दुबे, शरद राय, ओमप्रकाश तिवारी, शिवपूजन पांडेय, राजकुमार सिंह, अनिल तिवारी तथा विजय सिंह कौशिक को पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अरविंद राही करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार वागीश सारस्वत , अंकित चौहान व एडवोकेट भार्गव तिवारी ने वाग्धारा सम्मान समारोह का संयोजन किया है।

Related posts

राज्य के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने रु. 7.1 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, खातमुर्हूत और भूमिपूजन किया 

starmedia news

फेक न्यूज़ के नाम पर सोशल मीडिया पर नकेल लगाने की तैयारी में सरकार– मंगलेश्वर त्रिपाठी

starmedia news

सरीगाम कारखाने में प्रताड़ित महिला कर्मचारियों की मदद के लिए पहुंचीं वलसाड अभयम टीम

starmedia news

Leave a Comment