19.9 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेशविविध

भगवान शिव का परिवार आदर्श और प्रेरणादायक परिवार– आचार्य पुनीत

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

जौनपुर। भगवान शिव का परिवार आदर्श और प्रेरणादायक परिवार है। उनके परिवार में अद्भुत समन्वय दिखाई देता है। भगवान शिव का वाहन नंदी बैल और मां पार्वती का वाहन सिंह है। एक ही परिवार में दो विपरीत स्वभाव के प्राणियों का रहना, विलक्षण समन्वय है। बदलापुर तहसील अंतर्गत रूपपुर गांव में मुंबई के शिक्षक विश्वनाथ तिवारी के आवास पर चल रही भागवत कथा में व्यासपीठ से बोलते हुए आचार्य अनूप जी महाराज ने उपरोक्त बातें कही। 6 मई से प्रारंभ भागवत कथा का समापन 13 मई को भंडारे के साथ होगा। शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाली भागवत कथा में भारी संख्या में लोग कथा सुनने का लाभ उठा रहे हैं। कथा उपरांत उपास्थित गणमान्य लोगों का मंच पर व्यास जी के हाथों सम्मान भी किया जाता है। 8 मई को कथा में शामिल मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, डॉ श्रीपाल पांडे, गजराज तिवारी, शिक्षक सेना के उपाध्यक्ष शिवशंकर तिवारी, संतोष कुमार तिवारी, राजेश दुबे,राकेश सिंह, भैया लाल तिवारी, रमेश चंद्र सिंह ,विश्वंभर उपाध्याय समेत अनेक गणमान्य लोगों का धार्मिक दुपट्टा और भागवत गीता की पुस्तक देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रभाकर तिवारी और दिवाकर तिवारी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुकुंदधर तिवारी ने किया।

Related posts

यूपी की कविता सैन के गाए गीतों ने नवरात्रि में मचाया धूम

starmedia news

होली के पावन पर्व पर वलसाड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

starmedia news

धरमपुर के बी. आर. इंटरनेशनल स्कूल का 11वां वार्षिकोत्सव 30 को मनाया जाएगा।

cradmin

Leave a Comment