11.5 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

धरमपुर में घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 के अंतर्गत कानूनी मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। नर्सिंग कॉलेज स्टेट हास्पिटल धरमपुर में घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005 के अंतर्गत कानूनी सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत वलसाड सदस्य गणेशभाई बिरारी द्वारा महिलाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सदर एक्ट के तहत शिकायत करने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को भी कहा गया। सखी वन स्टेप सेंटर वलसाड केंद्र की संचालक गीरीबालाबेन और नर्सिंग कॉलेज राजकीय अस्पताल, धरमपुर की प्रिंसिपल हिनल पटेल द्वारा सखी वन स्टेप सेंटर व घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं के संरक्षण अधिनियम 2005 के बारे विस्तृत जानकारी दी। जबकि वलसाड महिला एवं बाल अधिकारी श्वेताबेन देसाई द्वारा कायदा और महिला एवं बाल विकास के संबंध में जानकारी दी। वहीं जयदीपसिंह सोलंकी एडवोकेट धरमपुर द्वारा भारत में महिला मूलक कानूनों की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा 181 महिला अभयम हेल्पलाइन की काउंसिलर गायत्रीबेन राठौड़ ने 181 नंबर के विषय में विगतवार जानकारी दी।
    इस सेमिनार में नर्सिंग कॉलेज स्टेट अस्पताल धरमपुर के साथ-साथ महिला उन्मुख केंद्र धरमपुर, अन्य महिला सदस्य, महिला कर्मचारी और पदाधिकारी के साथ-साथ महिला विंग की विभिन्न योजनाओं के कर्मचारी शामिल हुए।

Related posts

युवा कवि विकास द्विवेदी साहित्य गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

starmedia news

समरस फाउंडेशन ने किया डॉ नितेंद्र सिंह का सम्मान। 

cradmin

बोरीवली पूर्व में बिजली के खंभे बिठाने के लिए भूमि पूजन

starmedia news

Leave a Comment