12.9 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsउत्तर प्रदेश

भक्तों की रक्षा के लिए भगवान लेते हैं अवतार– धनंजयाचार्य

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

जौनपुर। भक्तों की रक्षा और धर्म की स्थापना के लिए भगवान को धरती पर अवतार लेना पड़ता है। धर्म की रक्षा करने से ही विजय की प्राप्त होती है। अधर्म और आसुरी शक्तियां मानव जाति के लिए गंभीर खतरा है। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित लखनीपुर गांव में पूर्व प्रवक्ता पंडित शिवशंकर तिवारी के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कथा व्यास पीठ धनंजयाचार्य महाराज ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि समय और परिस्थितियों के अनुसार मानवीय सोच और उसके कार्यों में बदलाव होता रहता है। हर व्यक्ति को देश और समाज के अनुकूल आचरण करना चाहिए। 18 मई से प्रारंभ कथा का समापन 25 मई को हवन और ब्रह्म भोज के साथ होगा। कथा का समय शाम 4 बजे से 8 बजे तक रखा गया है। पूर्व प्रधान स्वर्गीय काशीराम तिवारी तथा स्वर्गीय कलावती देवी को समर्पित कथा के संयोजक गिरजाशंकर तिवारी पूर्व प्रधान ओमप्रकाश तिवारी तथा संपूर्ण तिवारी परिवार है। कथा में आने वाले क्षेत्रीय गणमान्य लोगों का आयोजन समिति की तरफ से अंग वस्त्र गीता की पुस्तक और माला द्वारा सम्मान भी किया जाता है। कथावाचक धनंजयाचार्य महाराज से मोबाइल क्रमांक 8976202515 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

श्रीमद् भागवत महाकथा के यज्ञ स्थल का भूमिपूजन सम्पन्न

cradmin

नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई छत्रपति शिवाजी जयंती

starmedia news

नवकुंभ द्वारा बसंतोत्सव के उपलक्ष में हुआ कवि सम्मेलन

starmedia news

Leave a Comment