22.7 C
New York
Thursday, May 2, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, क. जे. सोमैया परिसर को A + का दर्जा प्राप्त

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

मुंबई । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली का भारत के विभिन्न प्रदेशों में कुल 12 परिसर हैं । वह विश्व का सबसे बड़ा बहु परिसरीय संस्कृत विश्वविद्यालय है। नैक (NAAC) राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा उच्च शिक्षा में गुणवत्ता का जांच किया जाता है। बैंक (NAAC) की समितियों द्वारा केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के 12 परिसरों का निरीक्षण कार्य दिनांक 24 से 27 अप्रैल 2023 तक किया गया। उन्होंने ने भारत के 12 परिसरों को गुणवत्ता को देखते हुए इसे A+ सर्वोच्च श्रेणी से विभूषित किया है।
इस अवसर पर के. जे. सोमैया परिसर, मुम्बई के निदेशक प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय ने कहा कि सबसे पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी का सबसे बड़ा योगदान है जिनके कुशल मार्गदर्शन में भारत के समस्त परिसर के निदेशक, विश्वविद्यालय के समस्त प्रशासनिक अधिकारी, सभी शिक्षक एवं कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने नैक समिति के समक्ष उत्कृष्ट परिचय दिया। जिस गुणवत्ता के आधार पर नैक समिति ने सर्वोच्च A+” का दर्जा दिया । परिसर के निदेशक प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय ने इस हर्ष के अवसर पर पूरे परिसर परिवार को बधाई एवं धन्यवाद दिया तथा यह भी कहा कि विश्वविद्यालय को A+ मिलने से कई नए विभाग खुलेंगे, अनेकों पद सृजित होंगे, विश्वविद्यालय शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करेगा, तथा संस्कृत जगत में उच्च स्थान प्राप्त करेगा ।
इस विश्वविद्यालय में संस्कृत के शास्त्रों के अलावा आधुनिक विषयों का भी अध्ययन अध्यापन कराया जाता इसके अलावा भारत के विभिन्न प्रदेशों में आदर्श महाविद्यालयों, हजारो संस्कृत विद्यालयों तथा सैकड़ों गुरुकुलों को संस्कृत शास्त्र को विकसित करने के लिए भारत सरकार द्वारा अनुदान इसी विश्वविद्यालय के माध्यम से दिया जाता है। इस विश्वविद्यालय में प्राकशास्त्री प्रथम वर्ष (कक्षा 11 वीं) से विद्यावारिधि (पी.एच.डी) तक अध्ययन साहित्य, व्याकरण, ज्योतिष, धर्मशास्त्र, वेदांत, शिक्षाशास्त्र (बी.एड.) बौद्ध, पालि, प्राकृति राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, अंकगणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, संगणक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, योग, अंग्रेजी, हिन्दी विभिन्न प्रदेशों की मातृभाषा तथा शारीरिक शिक्षा का अध्ययन उच्च गुणवत्ता के साथ कराया जाता है। इस विश्वविद्यालय की डिग्री प्राप्त छात्र-छात्रायें विज्ञान एवं वाणिज्य को लेकर किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होकर अपना स्थान प्राप्त कर सकते हैं ।संस्थान की इस उपलब्धि पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार एवं सेवा निवृत्त शिक्षक शिवपूजन पाण्डेय,राष्ट्रीय कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप एवं समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने संस्थान को बधाई दी है।

Related posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा में 232 लोगों का स्वास्थ्य जांच व बने 732 नए आयुष्मान कार्ड

starmedia news

कृपाशंकर सिंह ने किया कल्याण कार्यालय का उदघाटन

starmedia news

जनसंग्रह सेवा समिति द्वारा अनाथ बच्चों को नोटबुक व खाद्य सामग्री वितरित किया गया।

starmedia news

Leave a Comment