20.4 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking NewsEventsगुजरातदेशप्रदेशविविधसामाजिक सरोकार

विश्व प्रवासी सामाजिक एवम सांस्कृतिक संघ द्वारा आज भव्य आयोजन

घर-घर गंगा, घर-घर गीता, घर- घर तुलसी एवं गंगा, गीता, तुलसी, धर्म कलश, रथ शुभारम्भ भारत माता आरती, गंगा, गीता, तुलसी यज्ञ, गौमाता पूजन पर होगा विशेष कार्यक्रम:-
 स्टार मीडिया न्यूज, 
कृष्ण मिश्र ” गौतम ” 
  वापी।  सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु गुजरात में वापी के सलवाव स्थित स्वामीनारायण गुरुकुल में भव्य धर्म प्रचार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
   धर्मार्थ प्रचार हेतु यह कार्यक्रम विश्व कुटुंब ( विश्व प्रवासी सामाजिक एवम सांस्कृतिक संघ ) द्वारा आयोजित किया जा रहा है जो की विचार परिवार एवम वरिष्ठ स्वयं सेवकों द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय राष्ट्र सेवा संगठन है , जिसकी जड़ें लगभग विश्व के सभी प्रमुख देशो में फैली हुई है।
   इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है की हर हिंदू चाहे वो किसी भी संप्रदाय से है , लेकिन सनातन ही उसकी जड़ है , सनातन में गंगा , गीता , तुलसी और गौ का महत्व सबसे अधिक है।
   प्रत्येक घर घर में गंगा , गीता और तुलसी को पहुंचाना है और अपने सनातन धर्म के प्रति अटूट श्रद्धा बनाए रखना मूल मकसद है।
   संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पुरानी कपिल स्वामी महाराज ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को सनातन का ज्ञान रहे और गंगा , गीता ,तुलसी के साथ गौ के महात्म्य के बारे में लोगों की अटूट आस्था बनी रहे। क्युकी भारत से सनातन को खत्म करने की साजिश राजनीतिक पार्टियां रच रही हैं, साथ ही बदनाम कर रही है। ऐसे षड़यंत्र से भावी पीढ़ी को संकेत करने ऐसे धार्मिक योजनाओं की जरूरत है।
   स्वामीजी ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 50 संस्थाओं और संगठन साथ में खड़े हैं, संस्थाओं द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
   आयोजित प्रमुख 3 कार्यक्रमों में पंडित संपूर्णानंद तिवारी ने घर घर गंगा जल , उद्योगपति गोविंदभाई ढोलकिया ने घर घर गीता और पुष्पम ट्रस्ट की श्रीमती पुष्पबेन मदनलाल जैन ने व्यवस्था की है ।
    पंडित संपूर्णानंद तिवारी बताते हैं विगत 6 महीनो से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही थी । पूज्य कपिल स्वामी के मार्गदर्शन में समस्त संत समाज के सानिध्य में इस भव्य कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा रहा है।
  शनिवार आज के दिन शुरू हो रहे वापी स्थित श्री अंबा माता मंदिर से शोभा  यात्रा में लगभग हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। प्रशासन और तंत्र भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
  जिले के प्रमुख साधु संत की उपस्थिति रहेगी जिसमें पुराणी स्वामी केशवचरण दासजी (सलवाव),
 अखंडानंद सरस्वती महाराज (धर्म सेना वलसाड ),
 देव स्वरूप स्वामी (अब्रामा) शास्त्री स्वामी, भक्तिकिशोरदासजी (चला), हरि सेवक स्वामी (वलोटी),स्वामी विज्ञान वल्लभदासजी (मोटापोंढ़ा),
स्वामी हरिवल्लभदासजी (धरमपुर), संत स्वरूप स्वामी (भिलाड), दिव्यप्रकाश स्वामी (को. नारगोल),
 साधु चिन्मयदास (सेलवास), श्रीमद राजचंद्र आश्रम
( धरमपुर ), लालबापू (धरमपुर चोकड़ी), हरि स्वामी (सलवाव), हरि स्वामी पारडी (वल्लभ आश्रम), कमल लोचन प्रभु- (अध्यक्ष, इस्कॉन मंदिर वापी),पी.पी. स्वामी (डांग),महंत सर्वज्ञमुनि साहेब (कबीर आश्रम वलसाड ),महंत धर्मेंद्रगिरि महाराज,रामदासजी महाराज (वलसाड), आनंदानंदजी महाराज (चनोद), किशोरीदासजी महाराज (वलसाड), जगदीशानंद बापू(शेरीमाळ),दिव्यस्वरूपस्वामी (सरोंदा),साध्वी यशोदा दीदी (शिवोरीमल), महंत जयानंद सरस्वतीजी (पुनाट),कृष्णानंद सरस्वतीजी (पुनाट), समेत अन्य सामाजिक हस्तियां उपस्थित होंगे।

Related posts

आसमान में लंबी उड़ान के लिए तैयार हो रहे राहुल एजुकेशन के प्रतिभावान विद्यार्थी

starmedia news

वलसाड के तीथल स्थित समुद्र तट पर मैराथन में 1191 धावकों ने दौड़ लगायी

starmedia news

गुजरात के बिजली कर्मचारियों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय राज्य सरकार की अपने कर्मयोगी के प्रति जिम्मेदारी है, कर्ज नहीं:- मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल

starmedia news

Leave a Comment