13.7 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

बुद्ध जयंती के अवसर पर वापी में धम्मरैली एवं आंतरराष्ट्रीय बोद्ध महापर्व धूमधाम से संपन्न

कलाकारों ने  प्रबोधन एवं जनजागृति गीतों एवं डांस से अपनी कला प्रदर्शन किया:-

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

वापी। विश्वशांतिदूत तथागत गौतम बुद्ध की 2567 वी जयंती के उपलक्ष्य में तथागत गौतम बुद्ध जयंती मोहत्सव समित्ति वापी ,दमण, सिलावासा की ओर से वापी में भव्य दिव्य आंतरराष्ट्रीय बोद्ध महापर्व का अयोजन किया गया। 5 मई को दोपहर 4 बजे त्रिरत्न सर्कल चनोद से एक धम्मरैली की सुरवात की गई जिसमें धम्मरथ के साथ शेकडो धम्मप्रेमी सफेद कपड़ा पहनकर रैली में बुधम्म शरणम गच्छामी ,धम्मम शरणम गच्छामी ,शंघम गच्छामी नारा के साथ धम्मरेली भडकमोरा होते हुवे VIA हॉल में संपन्न होने के बाद हॉल में आंतरराष्ट्रीय बोद्ध महापर्व तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा के सामने दीपप्रज्वलन ,पुष्पपूजा भन्ते धम्मदीप महाथेरो सहित उपस्थित प्रमुख अतिथि की स्वागत गीत रमाई महिला ब्रिगेड ने किया। कार्यक़म में उपस्थित अतिथि ने गौतम बुद्ध के विज्ञानवादी विचारों पर मार्गदर्शन दिया। जिसमें विश्व को युद्ध की नहीं बुद्ध के अहिंसावादी ,मानवतावादी विज्ञानवादी विचारों पर प्रकाश डाला अन्य महिला कलाकारों में बुद्ध भीम गीतों का संगीतमय कार्यक़म रोशन आड़े ,जीतूभाई ,स्वाति अंजली ने किया। अन्य कलाकारों ने भी प्रबोधन एवं जनजागृति डांस एवं गीतों से अपनी कला दिखाई। आंतरराष्ट्रीय बोद्ध महापर्व में वापी सहित दमण ,सिलावासा के हजारों धम्ममित्र उपस्थित थे । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन धम्मसेवक भिमराव कटके एवं अनिता घोड़े ने किया।

Related posts

समरस फाउंडेशन ने किया वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी का सम्मान.

starmedia news

अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग में बेस्ट प्लेयर का जीतने वाले खिलाड़ी सुशांत तिवारी का सम्मान 

starmedia news

मुंबई में दिग्गज फ़िल्मकारों से मिले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैलाश मासूम ने भी की मुलाक़ात

cradmin

Leave a Comment