19.9 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking NewsEventsगुजरातदेशप्रदेश

आज से केरल में ब्राह्मण ग्लोबल मीट 2023 का भव्य आयोजन

3 दिवसीय इस सम्मेलन में देश ,विदेश से लगभग 40 वक्ता सहित हजारों लोग होंगे शामिल:-

केरल के पलक्कड़ में 22, 23 और 24 सितंबर को ब्राह्मणों की एक वैश्विक बैठक सभा का आगाज हो रहा है:-

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
केरल। केरल ब्राह्मण सभा (केबीएस)इस सम्मेलन का आयोजन कर रही है , जिसमें दुनिया के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। यह वैश्विक बैठक का दूसरा संस्करण है । बता दें कि आखिरी बैठक 2019 में कोच्चि में हुई थी, जो मुख्य रूप से तमिल ब्राह्मणों पर केंद्रित थी। केबीएस के प्रदेश अध्यक्ष करिम्पुझा रमन ने कहा, “इस बार हम दुनिया भर के सभी ब्राह्मणों के लिए अपना हाथ बढ़ा रहे हैं।”उन्होंने कहा कि यह बैठक सर्व-ब्राह्मण सम्मेलन के लिए एक मंच प्रदान करेगी, जो फिलहाल गायब है। “ब्राह्मण समुदाय के गरीबों की मदद करने के अलावा, हम सभी समुदायों के गरीबों तक पहुंचने जा रहे हैं। हम उनकी शिक्षा में मदद करने की योजना बना रहे हैं, ”

केबीएस के कोषाध्यक्ष केवी वासुदेवन और महासचिव एनवी शिवरामकृष्णन ने कहा कि अर्थशास्त्र, नवाचार, महिलाओं और युवाओं पर सत्र होंगे। उन्होंने कहा, “हम ‘नवाचार, आर्थिक विकास और स्थिरता’, ‘व्यक्तिगत विकास के माध्यम से मील के पत्थर बनाना’, ‘आत्मज्ञान के माध्यम से सशक्तिकरण’, ‘इच्छाओं और जरूरतों पर व्यापक सोच’ जैसे विषयों पर विशेष सत्रों की योजना बना रहे हैं।”संस्कृति पर सत्र आधुनिक समय में वैदिक ज्ञान के महत्व, वैदिक शिक्षा के माध्यम से लक्ष्यों तक पहुंचने और वैदिक विरासत के माध्यम से विश्व सभ्यता पर केंद्रित होंगे।

Related posts

सब जूनियर व सीनियर यूथ नेशनल गेम में हरियाणा ने आन्ध्र प्रदेश को हराया, बेस्ट रैडर रहे आदित्य कौशिक

starmedia news

मानसून की पहली बरसात ने खोली महाराष्ट्र सरकार के दावे की पोल–शिवसेना

starmedia news

आर्केस्ट्रा बार की आड़ में डांस बार, नवघर पुलिस ने किया 7 आरोपियों को गिरफ्तार

starmedia news

Leave a Comment