20.4 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो 
वापी। 31 अक्टूबर 2023 को पूरे देश में सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती मनाई गई। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्र भारत के महान दूरदर्शी राजनेता-प्रशासक होने के साथ-साथ वे प्रतिष्ठित वकील, बैरिस्टर तथा भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे। पटेल उन कुछेक महान नेताओं व स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं, जिनके न सिर्फ आजादी से पहले के बल्कि आजादी के बाद के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है। आजादी मिलने के बाद सरदार पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें भारत का लौह पुरुष तथा भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। वे एक मजबूत, अडिग और दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसी तरह वलसाड जिला में भी लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती मनाई गई। वलसाड जिला के वापी में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर वलसाड जिला भाजपा के महासचिव शिल्पेश देसाई, वापी शहर भाजपा अध्यक्ष सतीशभाई पटेल, वापी नगरपालिका अध्यक्षा कश्मीरा हेमल शाह, महासचिव भवलेशभाई पटेल, वापी नगरपालिका उपाध्यक्ष अभयभाई शाह, वापी नगरपालिका कार्यकारी अध्यक्ष मितेशभाई देसाई सहित निर्वाचित सदस्य, नगरसेवक व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

Business Conclave 2019 by WEE-Women Entrepreneurs Enclave & Launch of E4BM-Enclave for Business Men

cradmin

30 सितंबर, 2023 तक पूर्ण होगा विद्याविहार रेलवे ब्रिज का निर्माण

starmedia news

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस ग्रुप की बैठक 

starmedia news

Leave a Comment