18.6 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

 नवसारी जिला पंचायत प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित किया गया आयुष मेला

स्टार मीडिया न्यूज, 
रविंद्र अग्रवाल 
 नवसारी। “राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस-2023” के निमित्त “आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ” तथा “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” की थीम के अंतर्गत नियामकश्री आयुष कार्यालय गांधीनगर तथा जिला पंचायत नवसारी की आयुर्वेद शाखा के संयुक्त तत्वावधान में बीलीमोरा तालुका पंचायत के पांचाल समाज वाडी में जिला पंचायत प्रमुख परेशभाई देसाई की अध्यक्षता में आयुष मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष परेशभाई देसाई ने एकता दिवस की शुभकामनाएं दीं और आधुनिक समय में योग और आयुर्वेद के महत्व और उपयोग के बारे में जानकारी दी और सभी लोगों से आयुर्वेद के चरक और सुश्रुत ऋषियों द्वारा बताए गए उपचार का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। वहीं जिला आयुर्वेद अधिकारी वैद्य नयनाबेन पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया और आयुष मेला और नवसारी आयुष शाखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन किया गया। आयुष मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक पद्धति से सभी रोगों का निदान- उपचार शिविर, पंचकर्म, अग्निकर्म चिकित्सा के साथ-साथ दैनिक दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग प्रदर्शन के साथ-साथ आवश्यक योग मार्गदर्शन, प्रकृति परीक्षण, वृद्धावस्था परीक्षण और बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी का वितरण किया गया। इसके साथ ही सभी मरीजों को आयुर्वेदिक होम्योपैथिक दवा का भी वितरण किया गया। आंगनवाड़ी विभाग गणदेवी द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक व्यंजनों का प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस आयुष मेले में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक द्वारा बहुत ही सुंदर योग प्रदर्शन भी किया गया, और इस मेले में औषधीय पौधों का भी प्रदर्शन किया गया। वहीं इस आयुष मेले से जनता को काफी लाभ हुआ।

Related posts

वापी के श्री एल जी हरिया मल्टीपरपज स्कूल के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन 

starmedia news

 वलसाड तालुका पंचायत क्रेडिट शिविरों में स्वयं सहायता समूहों को वितरित किए गए 34 लाख रुपये के चेक 

starmedia news

बेईमानों और भ्रष्टाचारियों के लिए भारत सबसे सुरक्षित देश–अश्विनी उपाध्याय

starmedia news

Leave a Comment