7.9 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

जिला विकास अधिकारी मनीष गुरवानी एवं पिडिलाइट कंपनी के उपाध्यक्ष के बीच हुआ समझौता

पारडी के परिया पीएचसी में चिकित्सा उपकरण और सिविल कार्यों के लिए 12.61 लाख रुपए का एमओयू किया गया:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो. 
 वलसाड। वलसाड जिला पंचायत की स्वास्थ्य शाखा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इसे बेहतर बनाने के लिए जिला विकास अधिकारी मनीष गुरवानी द्वारा पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीआईएल) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. पीके शुक्ला के साथ पारडी तालुका के परिया गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिकित्सा उपकरण और सिविल कार्यों के लिए लगभग 12.61 लाख रुपए (अधिकतम सीमा) का समझौता (एमओयू) किया गया।
समझौते के अनुसार पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के सीएसआर फंड से पीएचसी में उपयोगी उपकरण खरीदकर स्वास्थ्य विभाग को आपूर्ति करेगी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिया में सिविल वर्क प्रिंटिंग का काम भी पूरा करेगी। इस समझौते के अनुसार आपूर्ति किये जाने वाले उपकरणों के विवरण  के अनुसार 75 हजार रुपये की लागत से लेबर बेड, 15 हजार रुपये की लागत से फिटल डॉप्लर टेबल टॉप,  2.80 लाख रुपये की लागत से जनरेटर 5 के डब्ल्यू, 60 हजार रुपये की लागत से ईसीजी मशीन, 23 हजार रुपये की लागत से फ्यूमिगेशन मशीन,  17 हजार रुपये की लागत से बायोमेडिकल वेस्ट ट्रॉली, 15 हजार रुपये की लागत से बायोमेडिकल वेस्ट मॉप, 24 हजार रुपये की लागत से इन्सट्रुमेंट ट्रॉली, 16 हजार रुपए की लागत से जेनीटर कार्ट, 58 हजार रुपए की लागत से ऑपरेशन थिएटर लाइट,  4500 रुपये की लागत से ईएनटी हेड लाइट, 15 हजार रुपए की लागत से ओटोस्कोप और  6,44,058 रूपये की लागत से सिविल वर्क प्रिंटिंग के साथ किया जाएगा। इस प्रकार कुल 12, 61, 558 रूपये की लागत से उपकरण और सिविल कार्य किए जायेंगे।

Related posts

वलसाड की पूजा मेहता ने योनेक्स ऑल इंडिया मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर वलसाड का गौरव बढ़ाया 

starmedia news

शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे को जान से मारने की धमकी, समता नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की शिकायत

starmedia news

“फैशन में खादियोंलॉजी: परंपरा, शिक्षा और परिस्थितिकता को बढ़ावा

starmedia news

Leave a Comment