18.9 C
New York
Friday, Jun 9, 2023
Star Media News
Breaking News
Election News

New development plan will be made soon, the entire development of the city will happen – Muzaffar Hussain

जल्द बनेगा नया डेवलपमेंट प्लान  शहर का होगा सम्पूर्ण विकास – मुज्जफर हुसैन

मीरा-भाईंदर शहर का डेवलपमेंट प्लान (DP) वर्ष 1997 में बना था। शहर के भविष्य और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डीपी में प्राथमिक स्कूल, प्रसूतिगृह, अस्पताल, दवाखाना, मंडी, बस डेपो, गार्डन इत्यादि प्रकार के कुल 385 जगहों को आरक्षित किया गया था। दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान सत्ताधरियों ने अपनी तिजोरी भरने के लिए कई आरक्षणों को रद्द कर उसे कमर्शियल ज़ोन में तब्दील कर दिया है।

इस कार्य मे राज्य सरकार ने भी पूरा सहयोग दिया है और आश्चर्य करने वाली बात ये है कि राज्य सरकार ने बिना ये जाने की इस कमर्शियल जोन में क्या बनेगा , जोन बदलने की इजाजत दे दी।

भ्रष्टाचार इस हद तक बढ़ गया है कि नया डीपी प्लान को राज्य सरकार से मान्यता मिलने से पहले ही लीक हो गया जिसमें वर्तमान जनप्रतिनिधि के भ्रष्टाचार की पोल खुल गयी। विपक्षी दल और सामाजिक संगठनों के विरोध के बाद अंततः राज्य सरकार को डीपी को रद्द करना पड़ा। तब से लेकर आजतक नए डीपी का काम न शुरू हुआ है और न ही संबंधित अधिकारी की नियुक्ति हुई है।

इन सबके बावजूद वर्तमान भाजपा सरकार ने पुराने डीपी में आरक्षित जगहों को कमर्शियल ज़ोन में तब्दील कर दिया। और तो और मनपा के कब्जे वाली जगहों को भी व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए बिल्डरों को दिया जा रहा है। इसमें केवल मनपा को नुकसान और वर्त्तमान सत्ताधारी की जेब भर रही है।

आज वर्तमान जनप्रतिनिधि स्वयं पर्यावरण, मँगरोज इत्यादि को नुकसान पहुँचा रहे है। वे केवल अपने व्यक्तिगत फायदे को देखते हुए काम कर रहे है। शहर के स्थानीय और मूलनिवासीयों का लगातार शोषण हो रहा है। मैं वचन देता हूं कि शहर की जरूरतों और विकास को ध्यान में रखते हुए नए डीपी प्लान जल्द से जल्द तैयार करवाऊंगा और उसे लागू करवाऊंगा।

Related posts

B J P ने प्रत्याशियों के खाते में जमा कराये 25-25 लाख, जबकि “आप” और कांग्रेस ने भी दिए 20-20 लाख।

cradmin

नामांकन के दूसरे ही दिन मामलतदार कार्यालय पर उठे सवाल ?

cradmin

वलसाड जिला निर्वाचक प्रेक्षक की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली संक्षिप्त सुधार कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गई. 

cradmin

Leave a Comment