
रविंद्र अग्रवाल, नवसारी। जिला चुनाव प्रणाली नवसारी जिले की चारों सीटों पर आम चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष माहौल में कराने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन प्रणाली व्यापक रूप से विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिले में चार मॉडल पोलिंग स्टेशन यानी अनुकरणीय मॉडल पोलिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा ताकि नागरिकों को उत्साहपूर्वक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके और मतदान के माध्यम से लोकतंत्र की प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी का एहसास कराया जा सके। इन मतदान केंद्रों का माहौल ऐसा होगा कि किसी का भी मन करेगा कि सामने से वोट डालने आएं।

जिले की चार विधानसभाओं में कुल 1147 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें से प्रति विधानसभा 4 मतदान केंद्रों को मॉडल के रूप में बनाये जाएंगे। जिसमें 174 जलालपुर विधानसभा बूथ संख्या 59- तालुका पंचायत शिक्षा प्राथमिक विद्यालय सिसोदरा (अरक), 175 नवसारी विधानसभा बूथ संख्या 84- कॉन्वेंट हाई स्कूल नवसारी कक्ष संख्या (एक), 176 गणदेवी (एसटी) विधानसभा बूथ संख्या 213- चिखली गर्ल्स स्कूल और 177 वांसदा निर्वाचन क्षेत्र में बूथ संख्या 204- प्राथमिक विद्यालय रानीफलिया वांसदा शामिल हैं। नागरिकों में मतदान के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए इन मतदान केंद्रों को सजाया और मॉडल की तरह बनाया जाएगा।