-7.5 C
New York
Monday, Jan 20, 2025
Star Media News
Breaking News
Events

मोटापोंढा के कॉलेज में वीर नर्मद जयंती और विश्व गुजराती भाषा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. 

  • मोटापोंढा के कॉलेज में वीर नर्मद जयंती और विश्व गुजराती भाषा का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
वलसाड. विश्व गुजराती भाषा कार्यक्रम तथा वीर नर्मद जयंती वलसाड जिले के कपराड़ा तालुका के मोटापोंढा में स्थित मुंबादेवी आर्ट्स एण्ड श्रीमती एसआर चमारिया कॉमर्स कॉलेज में मनाई गई. कॉलेज के छात्रों ने जय जय गरवी गुजराती गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.यू. पटेल ने मातृभाषा और वीर नर्मद के महत्व के बारे में बताया. चर्चा सभा की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में वीर नर्मद के गद्य के बारे में वैभवी भसरा तथा अपनी आत्मकथा मारी हकीकत के बारे में प्रतीक्षा चौधरी अपने विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का संचालन पनिता रोहित ने किया. चर्चासभा की अध्यक्ष डॉ. आशाबेन गोहिल ने सेना में सुधार के बारे में विस्तार से बात की. पूरे कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं द्वारा किया गया. प्रो. नर्मदाबेन परमार, प्रो. वनिताबेन देसाई, डॉ. जे.एम. सोलंकी और कॉलेज परिवार के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा.

Related posts

 कला संस्कृति की विरासत को संरक्षित करने के लिए  वलसाड के नवरंग ग्रुप द्वारा पारडी में आयोजित किया गया टैलेंट फेस्टिवल

starmedia news

वलसाड के हरिया पीएचसी में  76 लाख के मेडिकल उपकरणों का दान, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज

starmedia news

माध्यम फॉउंडेशन एवं शब्द फॉउंडेशन द्वारा “अभिव्यक्ति” का भव्य आयोजन। 

cradmin

Leave a Comment