वलसाड जिला निर्वाचक प्रेक्षक की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली संक्षिप्त सुधार कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गई.
चुनाव अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के साथ भी की बैठक.
वलसाड विधानसभा क्षेत्र के 4 बूथ, पारडी के 3 बूथ और धरमपुर के 2 बूथों पर जाकर मार्गदर्शन किया.
वलसाड. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा फोटो वाली मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त संशोधन कार्यक्रम 2022 के तहत दिनांक 12-8-2022 के दिन शुरू हुए कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 21-8-2022 रविवार व 28-8-2022 रविवार, दिनांक 11-9-2022 रविवार के दिन विशेष अभियान दिवस के रूप में घोषित किया गया है.
इस कार्यक्रम के संबंध में महिला एवं बाल विकास कार्यालय, गांधीनगर के निदेशक डी.एन.मोदी को वलसाड जिले का निर्वाचक नामावली पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. जिसकी अध्यक्षता में वलसाड जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं समस्त मतदाता निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक मतदाता निबंधन पदाधिकारी के साथ दिनांक 03/09/2022 को 16 बजे कलेक्टर कार्यालय के वीडियो कांफ्रेंस हॉल में समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें दिनांक 01.10.2022 की योग्यता तिथि के संदर्भ में फोटो सहित निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त सुधार कार्यक्रम-2022 के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया. वलसाड जिले के राजनीतिक दलों के साथ 17-00 बजे बैठक हुई. इसके अलावा 04/09/2022 को 179-वलसाड विधानसभा क्षेत्र में 4 बूथ, 180-पारडी विधानसभा क्षेत्र में 3 बूथ और 178-धरमपुर (एजेजे) विधानसभा क्षेत्र में 2 बूथों का दौरा किया गया और मतदान केंद्र पर मौजूद रहे बूथ स्तर के अधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया.