13.4 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
News

साढ़े सात किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी की जमानत याचिका खारिज।

साढ़े सात किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी की जमानत याचिका खारिज।

वलसाड । वलसाड जिला के वापी टाउन पुलिस की टीम ने मिली सूचना के आधार पर भड़कमोरा क्षेत्र में स्थित सुलपर की एक चाली के रूम में रहने वाला व्यक्ति नशायुक्त गांजा बेचने वाले के यहां छापा मारा। जहां पर रूम में रखी एक थैली में 7.556 किलोग्राम गांजा के साथ 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें से आरोपी मनोज ठाकुर जेल में से मुक्त होने के लिए वापी कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। इस जमीन याचिका पर सुनवाई के दौरान डीजीपी अनिल त्रिपाठी के असरदार दलीलों को सुनने के बाद वापी सेशन कोर्ट के जज के. जे. मोदी ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दिया।
आपको बता दें कि वलसाड जिला की वापी टाउन पुलिस को 11 सिंतबर के दिन पेट्रोलिंग के दौरान एक सूचना मिली कि वापी शहर के भड़कमोरा क्षेत्र में स्थित सुलपड के चाली के एक रूम में मनोज जगदेव सिंह ठाकोर गांजा बेचने का काम करता है। इस सूचना के आधार पर वापी टाउन पुलिस ने हाउस रेड किया था। जहां पर पुलिस टीम को एक रूम में 7.556 किलो गांजा के जत्थे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Related posts

पारडी -नानापोंढ़ा-कपराड़ा रोड का रु.15.83 करोड़ की लागत से होगा जीर्णोद्धार, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने किया शिलान्यास। 

cradmin

लक्ष्मी विद्यापीठ सरीगाम द्वारा “दे घुमाके-2023” अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न,

starmedia news

किन्नरों को तिरस्कृत न करें, वे भी इसी समाज का अंग – महामंडलेश्वर हिमांगी सखी

starmedia news

Leave a Comment