Star Media News
Breaking News
Events

माध्यम फॉउंडेशन एवं शब्द फॉउंडेशन द्वारा “अभिव्यक्ति” का भव्य आयोजन। 

माध्यम फॉउंडेशन एवं शब्द फॉउंडेशन द्वारा “अभिव्यक्ति” का भव्य आयोजन।

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक संस्था माध्यम फाउंडेशन एवं शब्द फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में मंगलवार 20 सितम्बर, 2022 को सायं 4.30 बजे से नरसी मोनजी कॉलेज में हिन्दी पखवाड़े पर कॉलेज के प्रतिष्ठित कार्यक्रम “अभिव्यक्ति” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध फ़िल्म गीतकार शेखर अस्तित्व थे। कार्यक्रम की शुरुआत माध्यम फॉउंडेशन के समन्वयक एड. राजीव मिश्रा द्वारा प्रस्तुत स्वरचित सरस्वती वंदना से हुई, तत्पश्चात कनिष्ठ महाविद्यालय की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. ममता झा ने कार्यक्रम उद्देश्य उल्लेखित किया, तदुपरान्त विविध प्रतियोगिताओं में सफल विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों व अतिथियों का मन मोह लिया।कॉलेज द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में शाइस्ति हेदायती-प्रथम, राधिका डागा-द्वितीय एवं हितांश अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में तन्वी शाह ने प्रथम, शाइस्ति हेदायती ने द्वितीय तथा सनिका सोमानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पठन प्रतियोगिता में रिवा राजकुमार सिंह ने प्रथम, आयुष यादव ने द्वितीय एवं ऋतिका हिम्मतरमका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गीतकारा,कवयित्री व रिज़वी कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती कुसुम तिवारी, गीतकार रासबिहारी पाण्डेय,वरिष्ठ साहित्यकार आनंद सिंह, शायर,गीतकार व शब्द फॉउंडेशन के न्यासी संतोष सिंह, ग़ज़लकार सिद्धार्थ शांडिल्य आदि की शानदार प्रस्तुति से पूरा सभागार तालियों से गूँज गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ निर्मला चव्हाण,कनिष्ठ महाविद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती गीता मेनन, हिन्दी साहित्य मण्डल की मार्गदर्शक डॉ प्रीती सिंह व श्री राजकुमार चौधरी, विद्यालय पर्यवेक्षक श्रीमती शिवानी के साथ विल्सन कॉलेज से डॉ सुनीता चौहान जी, एस.आई. ई. एस. कॉलेज से अंजनी कुमार द्विवेदी,मित्तल कॉलेज से श्रीमती मनीषा,योगिराज श्रीकृष्ण विद्यालय से लालबहादुर यादव, समाजसेवी संतोष पाण्डेय,आनंद पाण्डेय, कवयित्री श्रीमती रीता कुशवाहा एवं वरिष्ठ पत्रकार रवि यादव आदि की उपस्थिति मुख्य रूप से उल्लेखनीय है। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के होनहार छात्र करण मज़ूमदार ने किया।जिन्हें कार्यक्रम के अंत में शब्द-सारथी के अलंकरण से विभूषित किया गया।

Related posts

विद्यालय के स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया समारोह कार्यक्रम

starmedia news

वलसाड के एसटी डीपो में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

starmedia news

धरमपुर के राजचंद्र आश्रम में वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में योग चिंतन शिविर का आयोजन

starmedia news

Leave a Comment