-2.3 C
New York
Friday, Dec 13, 2024
Star Media News
Breaking News
News

निपुण भारत मिशन के तहत आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, प्राथमिक विद्यालयों के 600 शिक्षक हुए शामिल। 

निपुण भारत मिशन के तहत आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, प्राथमिक विद्यालयों के 600 शिक्षक हुए शामिल।

बदलापुर : आज मंगलवार को पूरे उत्साह और उमंग के साथ बी0आर0सी0 पर चल रहे प्रशिक्षण का समापन खंड शिक्षाधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ।इस पूरे प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 600 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।यह प्रशिक्षण 50-50 के दो बैचों में प्रारंभ हुआ इसमें कुल 12 बैच बनाये गये थे।प्रशिक्षण की निगरानी सीमैट प्रयागराज द्वारा किया गया।इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बाल वाटिका से लेकर कक्षा 3 तक के बच्चों का भाषा और गणित की नींव को मजबूत करना है। शासन ने 2025-26 तक निर्धारित निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया है।इसके लिये 22 सप्ताह की एक कार्ययोजना बनाई गई है जिस पर शिक्षकों को शिक्षक संदर्शिका के अनुसार कार्य करना है। इस पूरे प्रशिक्षण को सन्दर्भदाता राजभारत मिश्र,उमेशचंद्र दूबे,ओमप्रकाश गुप्ता,कैलाशनाथ रजक,राकेश पाल आदि ने समय सारिणी के अनुसार गतिविधियों के माध्यम से दिया।तकनीकी सहायता दिवाकर दूबे, दिवाकर नाविक, निर्मलेन्दु यादव आदि लोगों ने किया। प्रतिभागियों को भोजन,जलपान आदि की व्यवस्था विभाग द्वारा किया गया था।

इस पूरे प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य डायट डॉक्टर सच्चिदानंद यादव,बी0एस0ए0 डॉक्टर गोरखनाथ नाथ पटेल,पूर्व बी0एस0ए0 डॉक्टर राकेश सिंह आदि लोगों ने सन्दर्भदाता का उत्साहवर्धन और सहयोग किया।इस अवसर पर अनुराग मिश्र,राजीव कुमार पांडेय , प्रियव्रत,गोरखनाथ दूबे, प्रमोद यादव,दिनेश कुमार वर्मा,बेबी, सपना, श्याम लाल यादव,आनन्द तिवारी,विरेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

समरस फाउंडेशन ने किया माता की चौकी गायिका रीता इस्सर का सम्मान

cradmin

स्वानंद बाबा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य, बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने किया स्वागत।

starmedia news

81.2260 किलो गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की नियमित जमानत याचिका खारिज। 

cradmin

Leave a Comment