वलसाड। वलसाड में गुजरात गौरव यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें गुजरात सरकार के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, मंत्री पुर्वेशभाई मोदी, वलसाड जिला संगठन प्रमुख हेमंतभाई कंसारा, प्रदेश उपाध्यक्ष ऊषबेन पटेल, वलसाड जिला प्रभारी माधुभाई कथेरिया व शीतलबेन सोनी, जिला संगठन महामंत्री कमलेश पटेल तथा सिल्पेश देसाई, सांसद डॉ. केसी पटेल, वलसाड के विधायक भरतभाई पटेल सहित प्रदेश के प्रतिनिधि, जिला संगठन के सदस्य और वलसाड विधानसभा संगठन के सभी सदस्य तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
इसके बाद गुजरात गौरव यात्रा पारडी विधानसभा क्षेत्र के पारडी शहर पहुंची। जहां पर वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की उपस्थिति में मंत्री पुर्वेशभाई मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पारडी शहर भाजपा प्रमुख राजेशभाई पटेल, पारडी तालुका भाजपा प्रमुख महेशभाई देसाई, पारडी विधानसभा के महामंत्री व पदाधिकारियों में ललित गुगलिया, शरद देसाई सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी गौरव यात्रा, गुजरात गौरव यात्रा का आयोजन कर गुजराती राजनीति में उमरगाम समेत नवसारी ,वलसाड ,डांग , वासंदा , तापी ,कपराडा, वापी समेत अन्य क्षेत्रों के आदिवासी समुदायों के वोट बैंक को अपने पक्ष में बनाये रखने के लिए आयोजन किया गया। जिसके कारण इस क्षेत्र के 11 जिलों पर प्रभाव पड़ेगा। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात गौरव अभियान यात्रा में लोगों को सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों, सुविधाओं इत्यादि से अवगत कराएंगे और विश्वास की बीजेपी उन के साथ कंधे से कंधे मिला कर चल रही है।
आदिवासियों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत देश में आदिवासी वनवासी विस्तार में लगभग ₹1,00,000 करोड़ आवंटित किया गया है। वहीं अपने संबोधन के दौरान उन्होंने वनबंधु कल्याण योजना के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों के परिवर्तन की बात की। देश के 9 करोड़ आदिवासी भाइयों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाएं लागू की। इन सभी योजनाओं में 1,00,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने आदिवासियों, आदिवासी विश्वविद्यालयों, आदिवासी संग्रहालयों के भूमि अधिकार, कोरोना के दौरान मुफ्त खाद्यान्न, 24 घंटे बिजली, 98 प्रतिशत गांवों में सड़कें, मेडिकल,16 लाख छात्रों को 500 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति, मासिक राशि देने की योजना के बारे में बताया और जो स्वीकृति केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई।
गौरतलब है कि गुजरात में आदिवासी वोट बैंक की बात की जाए तो, यहां 15% आदिवासियों का वोट बैंक है। इसका सीधा असर गुजरात की 27 से ज्यादा सीटों पर देखने को मिलता है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही इसे अपनी ओर खींचने के प्रयास करती रहती हैं। इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में है। आदिवासी वोट बैंक को वर्षों से कांग्रेस का पांरपारिक वोट बैंक माना जाता है और कांग्रेस भी इस बार अपना वोट बैंक किसी ना किसी तरह से बनाए रखना चाहती है।
खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी साल जुलाई महीने में लोकार्पण के जरिए इस इलाके की सबसे बड़ी पीने के पानी की समस्या को दूर कर यहां के लोगों को मनाने की कोशिश की थी। इस इलाके की बात करें तो यहां नवसारी, डांग, वलसाड, तापी- इन चार जिलों की कुल 11 सीटों पर सीधा असर पड़ता है।
गुजरात में यह तीसरी गौरव यात्रा होगी। पहली गौरव यात्रा 2002 में गुजरात दंगों के बाद हुई थी। दूसरी गौरव यात्रा 2017 में 2015 के पाटीदार आंदोलन के बाद हुई थी। 2002 में बीजेपी को 127 सीटें मिली थीं जबकि 2017 में बीजेपी को 99 सीटें मिली थी। पिछले विधानसभा चुनाव में 27 आदिवासी सीटों पर बीजेपी ने केवल 9 और दो बीटीपी पार्टी के साथ थे। जबकि बाकी सभी कांग्रेस के पास थे। यात्रा के पीछे मकसद गुजरात सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित करना और भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है।