10.3 C
New York
Sunday, Dec 3, 2023
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

दीपावली मुबारक

दीपावली मुबारक—-डॉ हूबनाथ – प्रोफेसर – मुंबई विश्वविद्यालय।

वह रोज़ मनाता है
दीपावली

आसमान की दहलीज़ पर
रोज़ टाँक देता है
एक सूरज
जलते दिये – सा

मीठी-मीठी धूप से
भर देता है
पूरी कायनात को

हर ओर रौशनी का पर्व
खिलखिलाता है
हर रोज़

दिया बुझने बुझने को हो
तो पूरे आँगन में
सजा देता है
छोटे छोटे
रंगबिरंगे
करोड़ों-अरबों दिये
बहुरूपिये चाँद के संग

रातभर
झरता है अमृत
सारे आसमान से
सभी पर

कोई भी नहीं वंचित
न कोई अछूता

उसकी दीपावली
सबकी है
हर रोज़

पर कितने हैं
जो मना पाते हैं
दीपावली उसके साथ

और कितने हैं
जो करते हैं इंतज़ार
अपनी दीपावली का

जो होती है
सिर्फ़ अपनी
और सिर्फ़ अपनों की

जिसमें
कोई जगह नहीं
दूसरों के लिए


डॉ हूबनाथ
प्रोफेसर, मुंबई विश्वविद्यालय

Related posts

Mika Singh Builds Up The Vibe At The Launch Of Reena Mehta’s Music Video

cradmin

डॉ धर्मवीर भारतीय को भारत रत्न दिए जाने की मांग

cradmin

इंडकेमी हेल्थ स्पेसियालिटीज ने कई महत्वपूर्ण दवायें विनोबाभावे अस्पताल प्रशासन को सौंपा.

cradmin

Leave a Comment