0.4 C
New York
Wednesday, Dec 4, 2024
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

दीपावली मुबारक

दीपावली मुबारक—-डॉ हूबनाथ – प्रोफेसर – मुंबई विश्वविद्यालय।

वह रोज़ मनाता है
दीपावली

आसमान की दहलीज़ पर
रोज़ टाँक देता है
एक सूरज
जलते दिये – सा

मीठी-मीठी धूप से
भर देता है
पूरी कायनात को

हर ओर रौशनी का पर्व
खिलखिलाता है
हर रोज़

दिया बुझने बुझने को हो
तो पूरे आँगन में
सजा देता है
छोटे छोटे
रंगबिरंगे
करोड़ों-अरबों दिये
बहुरूपिये चाँद के संग

रातभर
झरता है अमृत
सारे आसमान से
सभी पर

कोई भी नहीं वंचित
न कोई अछूता

उसकी दीपावली
सबकी है
हर रोज़

पर कितने हैं
जो मना पाते हैं
दीपावली उसके साथ

और कितने हैं
जो करते हैं इंतज़ार
अपनी दीपावली का

जो होती है
सिर्फ़ अपनी
और सिर्फ़ अपनों की

जिसमें
कोई जगह नहीं
दूसरों के लिए


डॉ हूबनाथ
प्रोफेसर, मुंबई विश्वविद्यालय

Related posts

गुजराती रंगीन चलचित्र “पूर्ण पुरुषोत्तम श्री स्वामीनारायण भगवान” के फिल्म का पोस्टर लांच किया गया। 

cradmin

Grand Finale of National Pageant Mrs India I am Powerful 2019 In Mumbai

cradmin

सजनी बरडा गांव के गुलाबभाई खरपड़ी आत्मनिर्भर बनकर दूसरों को भी आत्मनिर्भर बना रहे हैं.

cradmin

Leave a Comment