18.2 C
New York
Wednesday, Oct 4, 2023
Star Media News
Breaking News
News

दिंडोशी के क्रांति नगर क्षेत्र में दो हजार घरों में ऑनलाइन पंप से जलापूर्ति- शिवसेना के प्रयास से मिली सफलता।

मुंबई, (प्रतिनिधि) – डिंडोशी विधानसभा वार्ड नं. 39 के क्रांतीनगर एरिया में गणेश चाल कमेटी, बहुजन हिताय बहुजन सुखाय चाल, अजिंक्यतारा चाल, राहुल चाल, पंचशील चाल, नटराज चाल इन ऊपरी क्षेत्रों के 2 हजार घरों को राहत मिलेगी। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विभाग प्रमुख, विधायक सुनील प्रभु ने हाल ही में इस जल योजना के काम का शुभारंभ किया।

चूंकि दिंडोशी में यह क्षेत्र अधिक ऊंचा है और इस क्षेत्र की बढ़ती आबादी के कारण क्रांतिनगर में लगभग 2000 घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। इसी पृष्ठभूमि में तत्कालीन शिवसेना पार्षद विनय सावंत ने विधायक सुनील प्रभु से उक्त बात कही। शिवसेना नेता व सांसद गजानन कीर्तिकर के मार्गदर्शन में, विधायक सुनील प्रभु और विनय सावंत ने महापालिका आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त (परियोजना) उपायुक्त के साथ-साथ जल अभियंता और योजना विभाग के साथ ही पी उत्तर मंडल कार्यालय में आवेदन कर लगतार प्रयास किए।

इसके बजट निकलवा कर आज से काम का शुभारंभ कर दिया गया है। इसके लिए सहायक जल अभियंता संतोष सांखे ने पानी पंप के लिए विशेष प्रयास किया। इस बीच, इस योजना के लागू होने के बाद नगरपालिका पंप के बिल और श्रमिकों के वेतन का भुगतान करेगा। जबकि नागरिकों को समन्वय समिति के माध्यम से पंप रूम का किराया देना होगा। वहीं पांच लोगों का ग्रुप बनाकर निवासियों को यह पानी का कनेक्शन मिलेगा।

जबकि इस जलवाहिनी के कार्य का उद्घाटन विधायक सुनील प्रभु ने किया। इस मौके पर पूर्व नगरसेवक विनय सावंत, विष्णु सावंत, विधानसभा संयोजक प्रदीप निकम, उपविभाग प्रमुख क्रांतिमोहन मिश्रा, संघटक सोपान राजूरकर, उपविभाग संयोजक दिलीप तलेकर, सह. उपविभाग समन्वयक रमेश वलंबे, शाखा प्रमुख योगिता धुरी, पुष्पा मिश्रा आदि उपस्थित थे।

पानी की समस्या का जल्द होगा समाधान।

इस पंपरूम को बनाने के लिए दो कमरे किराए पर लेकर पंपरूम बनाया गया है। पंपरूम का काम पूरा हो गया है। अब उपरोक्त प्रत्येक चाल समितियों में से प्रत्येक में 4 इंच व्यास के जल चैनल को जोड़ने का कार्य प्रारंभ किया गया। इसके लिए क्रांति नगर क्षेत्र के उच्च क्षेत्रों के नागरिकों के लिए एक ऑनलाइन पंप योजना और आवश्यक 7000 मीटर पाइपलाइन को लूपिंग रूप में जोड़ा गया है । इस जलवाहिनी के कनेक्शन के बाद दो माह में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।

Related posts

जी-दक्षिण विभाग में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

starmedia news

मुख्याध्यापक धनाजी जाधव का सत्कार समारोह संपन्न

starmedia news

शिक्षक नेता रमेश जोशी के निधन से मुंबई में शोक की लहर।

cradmin

Leave a Comment