0.3 C
New York
Monday, Feb 17, 2025
Star Media News
Breaking News
News

छत्रपति शिवाजी को लेकर शिवसेना ने राज्यपाल के बाद बीजेपी पर साधा निशाना। 

मुंबई। महाराष्ट्र के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति अपमानजनक वक्तव्य को लेकर शिवसेना ने राज्यपाल के बाद बीजेपी पर निशाना साधा है। शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी के उस बयान को लेकर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा मुगल सम्राट औरंगजेब से 5 बार माफी मांगने तथा पत्र लिखने की बात कही गई है। आनंद दुबे ने कहा कि यह आश्चर्यजनक बात है कि जिस छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सुनकर औरंगजेब को रात भर नींद नहीं आती थी।

जिस शिवाजी की वीर सेना ने मुगलों के नाक में दम कर दिया था, वह औरंगजेब से माफी मांगते? श्री दुबे ने कहा कि बीजेपी के ज्ञानवान प्रवक्ता को इतिहास की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि प्रधानमंत्री जी दूसरों को ज्ञान बांटने की बजाय अपने प्रिय प्रवक्ता को इतिहास की पुस्तक पढ़ने की सलाह देते। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान को महाराष्ट्र का एक भी बच्चा बर्दाश्त नहीं करेगा। छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देशवासियों के लिए श्रद्धा और प्रेरणा के स्रोत हैं।

Related posts

जय मां वैष्णो देवी समिति द्वारा माता की चौकी का आयोजन,

starmedia news

TRAINS TO BE AFFECTED DUE TO BLOCK BEING UNDERTAKEN FOR THE WORK OF UDHNA YARD REMODELLING

starmedia news

“प्रभा आयुर्वेद रथ यात्रा और मुफ्त रोगी जांच और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर”

cradmin

Leave a Comment