14.2 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
News

छत्रपति शिवाजी को लेकर शिवसेना ने राज्यपाल के बाद बीजेपी पर साधा निशाना। 

मुंबई। महाराष्ट्र के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति अपमानजनक वक्तव्य को लेकर शिवसेना ने राज्यपाल के बाद बीजेपी पर निशाना साधा है। शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी के उस बयान को लेकर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा मुगल सम्राट औरंगजेब से 5 बार माफी मांगने तथा पत्र लिखने की बात कही गई है। आनंद दुबे ने कहा कि यह आश्चर्यजनक बात है कि जिस छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सुनकर औरंगजेब को रात भर नींद नहीं आती थी।

जिस शिवाजी की वीर सेना ने मुगलों के नाक में दम कर दिया था, वह औरंगजेब से माफी मांगते? श्री दुबे ने कहा कि बीजेपी के ज्ञानवान प्रवक्ता को इतिहास की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि प्रधानमंत्री जी दूसरों को ज्ञान बांटने की बजाय अपने प्रिय प्रवक्ता को इतिहास की पुस्तक पढ़ने की सलाह देते। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान को महाराष्ट्र का एक भी बच्चा बर्दाश्त नहीं करेगा। छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देशवासियों के लिए श्रद्धा और प्रेरणा के स्रोत हैं।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश कृष्णमुरारी 11 मार्च को श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ के होंगे मेहमान

starmedia news

उद्योगपति दिनेश चंद्र उपाध्याय को उत्तर भारतीय समाज गौरव सम्मान

starmedia news

भारतीय जनभाषा प्रचार समिति का वार्षिकोत्सव संपन्न

starmedia news

Leave a Comment