12.9 C
New York
Monday, Sep 9, 2024
Star Media News
Breaking News
News

सुरेंद्र पांडे की माता इसरावती देवी के निधन से शोक की लहर। 

भायंदर। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के पूर्व मुख्याध्यापक सुरेंद्र पांडे की माता श्रीमती इसरावती देवी (88 वर्ष) का बीती रात 2 बजे दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव बंसीपुर तथा मुंबई में शोक की लहर फैल गई। धार्मिक प्रवृत्ति की महिला रहीं स्व इसरावती देवी को पिछले दिनों उनके छोटे बेटे कमलेश पांडे इलाज के लिए दिल्ली लाए थे। तीसरा बेटा नरेंद्र पांडे गांव में ही रहते हैं। सुरेंद्र पांडे के चाचा भइयालाल पांडे सेवानिवृत्त प्रवक्ता हैं। समरस फाउंडेशन के चेयरमैन किशोर सिंह, उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार गुलाबधर पांडे, डॉ नागेश पांडे, भरत पांडे,पत्रकार राजेश उपाध्याय, पत्रकार चंद्रमणि उपाध्याय , समाजसेवी शरद विश्वकर्मा, आरपी सिंह, रमेश पाठक, बृजेश यादव, राघवेंद्र पांडे ,संजय पांडे ,जय पांडे, विजय पांडे, हर्ष उत्कर्ष, शिवम समेत अनेक लोगों ने श्रीमती इसरावती देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की है।

Related posts

श्री राम कथा के आठवें दिन श्रीराम केवट संवाद सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर,

starmedia news

मेन्यू कार्ड में मात्रा न दर्शाने पर एमआरपी से अधिक वसूलने और जिले में 82 इकाइयों पर 1.09 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। 

cradmin

सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर कराने के अभियान में जुटे प्रेम शुक्ल

starmedia news

Leave a Comment