वापी। वलसाड जिले के वापी तहसील के वापी टाउन पुलिस द्वारा चुनाव के समय शराब तस्करी के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए ,लगभग 23 लाख की शराब जब्त किया गया है। मुखबिर के अनुसार पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी कि महाराष्ट्र नंबर की पासिंग टेंपो में अंग्रेजी शराब सूरत की तरफ ले जाया जाने वाला है। परिणामस्वरूप पुलिस द्वारा हाईवे पर नाकाबंदी कर सभी वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान टेंपो चालक ,गाड़ी नंबर ( एम एच 48 सी बी 0784 ) को लगभग 23 लाख रुपए कीमत की शराब के साथ धर दबोचा गया। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के तहत शराब चुनाव में मतदाताओं को रिझाने अथवा बांटने के लिए ले जाया जा रहा था। जिसकी जांच वापी टाउन पुलिस द्वारा की जा रही है।