मुंबई, गत 23 नवंबर को अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आगे आकर मनपा मुबंई स्वास्थ्य विभाग को खसरा महामारी की रोकथाम के लिए 10 लाख रुपए की औषधि की मदद की गई। यूनियन बैंक के डीजीएम, मुबंई दक्षिण के क्षेत्र प्रमुख, गोविन्द कुमार झा ने मनपा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुश्री मंगला गोमारे को 10 लाख रुपए की औषधि दिनांक 23 नवबंर, 2022 को परेल मे सौंपी। मनपा स्वास्थ्य विभाग ने इस नेक कार्य के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, ए. मणिमेखलै और क्षेत्र मुख्य महाप्रबंधक, योगेन्द्र सिंह को आभार व्यक्त किया है।