15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वलसाड जिले में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक विशेष टीकाकरण सप्ताह मनाया जाएगा। 

टीकाकरण से वंचित कुल 2087 बच्चों को टीका लगाया जाएगा। 
 स्टार मीडिया न्यूज,
वलसाड। गुजरात राज्य में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में 11 प्रकार की गंभीर बीमारियों के खिलाफ टीके प्रदान करता है। इस कार्यक्रम के तहत वलसाड जिले में भी अगली तारीख 19-12-2022 से दिनांक 24-12-2022 को विशेष टीकाकरण सप्ताह मनाया जायेगा।
 वलसाड जिले के सभी पांच तालुका में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया है और 0 से 59 महीने के बच्चों की गिनती की है ।
इस सर्वेक्षण में वलसाड तालुका में 451, पारडी तालुका में 35, वापी तालुका में 573, उमरगाम तालुका में 406, धरमपुर तालुका में 220 और कपराडा तालुका में 402 बच्चे पाए गए हैं । जिले में “आइए सभी के संयुक्त प्रयास से बच्चों का टीकाकरण करें और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनें” के नारे के साथ विशेष टीकाकरण सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत टीकाकरण से वंचित कुल 2087 बच्चों को तथा सर्वेक्षण कार्य के बाद रोजगार के उद्देश्य से अन्य स्थानों या अन्य राज्यों से आए परिवारों का भी टीकाकरण किया जाएगा।

Related posts

अधिवक्ता अनिल शर्मा नवकुंभ साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित

cradmin

शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन,

starmedia news

वलसाड नगरपालिका और यातायात पुलिस के रहमोकरम पर अम्बेडकर शॉपिंग सेंटर का प्रवेश द्वार अवरुद्ध

starmedia news

Leave a Comment