10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्रविदेश

नव वर्ष के अवसर पर अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच का काव्य सम्मेलन संपन्न

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच एक साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था है जो वर्षों से सामाजिक और साहित्यिक कार्यक्रम करतीं आ रही है । इसी कड़ी में आज नव वर्ष के उपलक्ष में ,नव वर्ष पर हमारा संकल्प है, इस विषय में ऑनलाइन एक कार्यक्रम का आयोजन किया मुख्य अतिथि राम राय विशेष अतिथि आशा जकड़ , अभिलाष शुक्ला ,संतोष साहू, शिवपूजन पांडे और कार्यक्रम के समारोह अध्यक्ष रहे डॉ कुंवर वीर सिंह । डॉ सुशील श्रीवास्तव सागर ने मधुर स्वरों में सरस्वती वंदना की। कार्यक्रम का संचालन अलका पांडे और शोभा रानी तिवारी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशेष अतिथियों ने अपने उद्गार व्यक्त किए और मंच को आशीर्वचन दिया सभी रचनाकारों ने उत्कृष्ट रचनाओं का पाठ किया तथा आभार व्यक्त किया। नीरजा ठाकुर ने नव वर्ष में हम क्या संकल्प लें क्या काम करें ,इस विषय पर एक शानदार कवि सम्मेलन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की आयोजक अलका पांडे ने बताया कि नए वर्ष पर हमारे संकल्प इसलिए रखा गया कि हम जीवन में अपने लिए कुछ संकल्प ले, तभी हम अपने अंदर की गांठे खोल सकेंगे और समाज के लिए कुछ कर सकेंगे, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों ने बड़ी सार्थक रूप सकारात्मक रूप से अपने विचार रखे। कवि सम्मेलन में अलका पांडे , नीरजा ठाकुर नीर,रानी अग्रवाल,शोभा रानी तिवारी, डॉ.आशालता नायडू,डॉ अंजुल कंसल “कनुप्रिया”, डॉ महताब आज़ाद,डॉ0 सुशील श्रीवास्तव “सागर”शोभा रानी तिवारी, अलका पांडे , निरजा ठाकुर ,डॉ अझूल कंसल, विजेंद्र मोहन बोकारो ,ओम प्रकाश पांडे आशा लता नायडू, अनीता झा, सुशील सागर ,डॉ. मेहताब अहमद आजाद , सुरेंद्र हरडे, रवि शंकर कोलते,आदि ने काव्य पाठ किया।

Related posts

समान अवसर प्रकोष्ठ श्री वेंकटेश्वर कॉलेज का वार्षिक उत्सव लहर कार्यक्रम संपन्न

starmedia news

‘राष्ट्रीय अभिमान पुरस्कार’ 2023 से सम्मानित होंगे दिग्गज,

starmedia news

मीरा भायंदर में भाजपा का ही होगा अगला सांसद ,विधायक और महापौर –चंद्रशेखर बावनकुले

cradmin

Leave a Comment