17.9 C
New York
Saturday, Sep 14, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

उल्हास नदी में डूबने से युवक की मौत, कभी ना भूलने वाला गम दे गया रूद्र तिवारी

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

कल्याण। घर पर दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल जाने की बात कह कर घर से निकला श्री कृष्ण आनंद तिवारी उर्फ रूद्र (17 वर्ष) स्विमिंग पूल जाने की बजाय अपने दोस्तों के साथ उल्हास नदी में नहाने चला गया, जहां पैर फिसलने की वजह से वह नदी में डूब गया। रूद्र के आकस्मिक निधन परउसके परिवार के साथ साथ सगे संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई। शहद फाटक के पास दीप ज्योति इमारत में रहने वाले समाजसेवी मुरलीधर तिवारी के सुपुत्र आनंद तिवारी के पुत्र रूद्र तिवारी एक होनहार विद्यार्थी था। आशीष तिवारी, श्रवण , जिया तिवारी, मनन, मृतक बालक रूद्र तिवारी के नाना वरिष्ठ पत्रकार लेखक अमित मिश्रा, विजय पंडित , हृदय मिश्रा, विजय मिश्रा, जगदम्बा तिवारी, अभिषेक पांडे, , कृष्णा पांडे, आजाद मिश्रा, कृष्णमोहन मिश्रा, जगदीशचंद्र पांडे,प्रशांत द्विवेदी, सुशांत द्विवेदी, बबलू पांडे, साकेत पटेल, भावेश मिस्त्री, अपूर्व मिश्रा, सिद्धांत मिश्रा, सुमित मिश्रा सहित सैकड़ों लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए रूद्र की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।

Related posts

वलसाड में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने शस्त्र एवं स्मार्ट पुलिसिंग प्रदर्शनी का किया उद्घाटन – 15 अगस्त तक खुली रहेगी प्रदर्शनी

starmedia news

कोचिंग जाने के लिए निकली किशोरी लापता

starmedia news

जौनपुर के प्रधान अवनीश सिंह का शिवसेना ने किया सम्मान

starmedia news

Leave a Comment