19.2 C
New York
Friday, May 10, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsदेशप्रदेशराजनीति

देश में विविध संस्कृतियां होने के बावजूद सभी भारतीयों का ‘डीएनए’ एक – मोहन भागवत

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो , 
   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि भारतीयों को देश को आगे ले जाने के लिए जाति विभाजन के ‘दुष्चक्र’ से बाहर आने की जरूरत है। मोहन भागवत ने देश में विभिन्न जातियों और संप्रदायों के बीच एकता का भी संदेश दिया. भागवत ने यहां जीएमडीसी मैदान में ‘समाज शक्ति संगम’ नामक एक कार्यक्रम में लगभग 10,000 आरएसएस कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विविध संस्कृतियां होने के बावजूद सभी भारतीयों का ‘डीएनए’ एक ही है।
उन्होंने आंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर कहा कि , ‘आंबेडकर ने कहा था कि भारत विदेशियों से इसलिए नहीं हारा क्योंकि वे मजबूत थे, बल्कि हमने उन्हें अपने देश को चांदी की थाल में सजा कर पेश किया क्योंकि हम अपने मतभेदों के कारण आपस में लड़ते थे। अन्यथा हमारी आजादी को कोई छीनने में सक्षम नहीं था।’ भागवत ने आंबेडकर के भाषणों का उल्लेख करते हुए कहा कि आंबेडकर ने इस बात पर जोर दिया था कि मतभेदों के बावजूद भारतीयों को देश के लिए एकजुट रहने की जरूरत है।
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि , ‘आंबेडकर ने यह भी कहा था कि एक न्यायपूर्ण और समान समाज बनाए बिना, भारत राजनीतिक और आर्थिक स्वतंत्रता हासिल नहीं कर सकता है। इसे हासिल करने के लिए हमें अपने समाज से मतभेदों को खत्म करने की जरूरत है। हम अतीत में एक संयुक्त समाज थे। बाद में हमने इन जातियों और वर्गों का निर्माण किया, जिससे हमारे बीच मतभेद पैदा हुए।’
   उन्होंने कहा, ‘अब मैं कह रहा हूं कि विदेशी ताकतों ने उस स्थिति का फायदा उठाया और इस दरार को और चौड़ा किया। हमें इस दुष्चक्र से बाहर आना होगा और एकजुट होना होगा। नहीं तो हम देश को आगे ले जाने के अपने सपनों को कैसे साकार करेंगे।’ भागवत ने कहा कि,भारत में व्याप्त सभी विविधताओं को स्वीकार और उनका सम्मान करते हुए हमें यह ध्यान रखना होगा कि हम पहले भारत के हैं। भारतीय संस्कृति, कई लोग इसे हिंदू संस्कृति या सनातन संस्कृति कहते हैं। इसके कई नाम हैं। अलग-अलग भाषाएं, रीति-रिवाज या क्षेत्रीय पहचान होने के बावजूद हमारा डीएनए आखिरकार एक ही है।’

Related posts

जौनपुर निवासी नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीवास मलेशिया दौरे पर

starmedia news

वीर शहीद की पत्नी को सरकार ने किया सम्मानित, 20 साल तक देश की रक्षा करने वाले पति की बहादुरी की याद हो गई ताजा

starmedia news

गुजरात स्थापना दिवस पर धरमपुर के लोगों को तोहफा, पांच नई एसटी बसों का किया गया शुभारंभ

starmedia news

Leave a Comment