5.7 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Election Newsउत्तर प्रदेश

केराकत नगर पंचायत पर निर्दल ने किया कब्जा

स्टार मीडिया न्यूज, 

 राजन कुमार, जौनपुर। प्रदेश में नगर पंचायत चुनाव की मतगणना शनिवार की शाम सकुशल संपन्न करा लिया गया प्रदेश भर पार्टी प्रत्याशी के अलावा निर्दल प्रत्याशियो का दबदबा देखने के साथ ही कही खुशी कही गम का माहौल रहा। केराकत नगर पंचायत की अगर बात करे तो नगर अध्यक्ष के लिए दस व सभासद के लिए 61 प्रत्याशियो की ईबीएम में बंद किस्मत का पिटारा शनिवार को खुला।मतगणना के पहले राउंड में ही निर्दल प्रत्याशी ज्योति जायसवाल ने 1080 वोट पाकर अपनी बड़त बनाते हुए चैथे व आखिरी राऊंड में रिकार्ड 2327 वोट पाकर दूसरे नंबर रही सपा प्रत्याशी मीना साहू को पछाड़ कर 1006 वोट अधिक पाकर केराकत नगर अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाया वही अगर भाजपा प्रत्याशी गीता जायसवाल की बात करे तो वह 450 वोट पाकर नगर अध्यक्ष की रेस में छठवें स्थान पर रही।जबकि दूसरे स्थान पर 1321वोट पाकर सपा प्रत्याशी मीना साहू रही,तीसरे स्थान पर सरिता गुप्ता को 1137 मत मिले,चैथे स्थान पर 757 वोट निर्दल प्रत्याशी अफसाना को मिले जबकि मीनू सेठ 494 वोट पाकर पांचवा स्थान प्राप्त करने ने सफल रही।वही अगर 61 सभासदों में एस सपा प्रत्याशी कायम खान,बेकलाल सोनकर नालापार प्रथम,रविंद्र यादव नरहन द्वितीय,फिरोज खान नरहन तृतीय,राजेश साहू वार्ड नं 6,सरिता गुप्ता नरहन प्रथम, असरोज अहमद वार्ड नं 8, आत्मा बेगम मेहंदी तला वार्ड नं 4,मंजू देवी नालापार द्वितीय, ऊषा गुप्ता गोलावर्ड व मनोज यादव शेखजादा से विजयी रहे।

Related posts

गैस एजेंसी के प्रबंधक पर साढ़े आठ लाख की ठगी करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

starmedia news

निर्वाचन आयोग ने किया पांच राज्यों में चुनाव की तिथियों का ऐलान, 7 नवंबर से होगा मतदान और 3 दिसंबर को होगी मतगणना:

starmedia news

संत रविदास ने दुनिया को दिखाई प्रेम की डगर–विधायक रमेश चंद्र मिश्र

starmedia news

Leave a Comment