19.2 C
New York
Friday, May 10, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsउत्तर प्रदेश

भगवान को न मानना तमोगुण का प्रभाव–मनोज शास्त्री

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

जौनपुर। समाज में बढ़ते तमोगुण के चलते अनेक तरह की विकृतियों का निर्माण हो रहा है। लड़ाई झगड़े बढ़ रहे हैं। हत्या, बलात्कार , लूटपाट जैसी घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तमोगुण के चलते ही लोग ईश्वर से विमुख हो रहे हैं। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित सम्मनपुर गांव में पंडित इंद्रेश तिवारी के यहां चल रही श्रीमद् भागवत कथा में व्यासपीठ से बोलते हुए आचार्य मनोज शास्त्री ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से मनुष्य में सतोगुण का विकास होता है और तमोगुण का नाश होता है। 11 जून से चल रही कथा का समापन 18 जून को हवन एवं महाप्रसाद के साथ संपन्न होगा। भारी संख्या में क्षेत्रीय जन कथा का आनंद उठा रहे हैं। आज की कथा में उपस्थित प्रमुख लोगों में राष्ट्रपति पुरस्कृत कृष्णदेव दुबे, डॉ राजेंद्र तिवारी,पूर्व प्राध्यापक अनिल दुबे, हर्षू पाठक, प्रबंधक सुभाष दुबे, काशीनाथ तिवारी, योगेंद्र नाथ दुबे, विवेक, श्रवण तिवारी, सुशील तिवारी, जय नारायण तिवारी, समाजसेवी दयाशंकर तिवारी, हरेराम यादव आदि का समावेश रहा। पंकज तिवार, नीरज तिवारी समेत पूरा परिवार लोगों की सेवा में लगा हुआ है।

Related posts

वलसाड के आरपीएफ ग्राउंड में गुजरात राज्य बोर्ड द्वारा “हर घर ध्यान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

starmedia news

वलसाड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विशेष सहायक की विदाई समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन

starmedia news

जिला पंचायत अध्यक्ष मनहरभाई पटेल की अध्यक्षता में पंचगव्य शिविर का आयोजन

starmedia news

Leave a Comment