26.6 C
New York
Thursday, May 9, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातदेशप्रदेश

वलसाड के आरपीएफ ग्राउंड में गुजरात राज्य बोर्ड द्वारा “हर घर ध्यान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

हर घर ध्यान कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया:- 
योगासन, प्राणायाम व ध्यान से लोगों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई:- 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, वलसाड। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के द्वारा “आर्ट ऑफ लिविंग” संस्था के साथ “हर घर ध्यान” कार्यक्रम के लिए सहमति ज्ञापन पर (MOU) किया गया है। जिसके तत्वाधान में गुजरात सरकार के रमत गमत युवा और संस्कृति प्रवृत्तियों के विभाग अंतर्गत कार्यरत “गुजरात राज्य योग बोर्ड” द्वारा हर घर ध्यान कार्यक्रम का सम्पूर्ण आयोजन गुजरात के 33 जिलों एवं 8 महानगरपालिकाओं को मिलाकर कुल 41 जगहों पर एक साथ एक ही समय पर अर्थात 26 मार्च सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक रखा गया था। कार्यक्रम में सर्व प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास गुजरात राजयोग बोर्ड की जिला योग कोऑर्डिनेटर प्रीति पांडे द्वारा और उसके बाद ध्यान का संपूर्ण सत्र आर्ट ऑफ़ लिविंग की डॉक्टर मनोरमा नायडू जी के द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला रमत गमत ऑफिस की तरफ से किया गया । इस कार्यक्रम में पूरे राज्य में 25000 से ज्यादा लोगों ने शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लिया। सब ने मिलकर एक साथ प्रार्थना, आसन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर घर तक योग पहुंचें और योग व ध्यान के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती प्राप्त कर सके।
    वलसाड जिले में यह कार्यक्रम आर.पी.एफ. ग्राउंड में रखा गया , जिसमें 1000 से ज्यादा लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद जिला रमत गमत  ऑफिस की तरफ से सभी साधकों के लिए एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था की गई थी।

Related posts

श्री स्वामीनारायण गुरुकुल सलवाव में सुरक्षा सेतु के अंतर्गत छात्रों को तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया गया. 

cradmin

भारत विकास परिषद द्वारा किया गया सामूहिक देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन

starmedia news

श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस छात्रों ने की प्राइमरी स्कूल की सफाई

starmedia news

Leave a Comment