17.8 C
New York
Friday, May 17, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

पर्यटकों के लिए वलसाड से एक और नई बस सेवा की शुरुआत की गई

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। गुजरात सरकार के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए जिला प्राधिकरण के मार्गदर्शन में एसटी निगम वलसाड द्वारा विभागीय निदेशक एन एस पटेल के मार्गदर्शन में वलसाड डिपो से 9 जुलाई से पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए वलसाड से सुलिया डूंगर तक बस शुरू की गई है , जिसे भारी प्रतिसाद मिल रहा है और वलसाड से सुथारपाड़ा होते हुए पारडी, नानापोढ़ा, पांडवकुंड, चावशाला चेक डैम से होकर सुथारपाड़ा तक एक और नया रूट शुरू किया गया है। जो रविवार, 16 जुलाई से एक और नई बस सेवा शुरू की गई है। जो इस बस को वलसाड के विधायक भरतभाई पटेल ने वलसाड बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
इसके अलावा, वापी डिपो से वापी-सुलिया डूंगर तक एक अतिरिक्त बस पारडी नानापोंधा धरमपुर बायपास से पिपरोल वैली वैल्यू, विल्सन हिल, शंकर धोध, मोटी कोरवड, सुलिया डूंगर तक आज एक नई बस की सेवा शुरू की गई है। इस मौके पर एसटी मंडल निदेशक एनएस पटेल, डीटीओ स्नेहल पटेल, वलसाड डिपो मैनेजर अनिल अटारा मौजूद रहे।

Related posts

“इरा पोस्ट रेरा” नामक किताब की हुई शुभ शुरुआत

starmedia news

चेरापूंजी का क्षेत्र कहा जाने वाला कपराड़ा तालुका के गांवों में गर्मी आते ही पानी की किल्लत शूरू

starmedia news

 राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने चिखली तालुका के घोलार गांव में 200 लाख रुपये की लागत से उन्नत सुविधाओं से लैस “हाट बाजार” का शुभारंभ किया

starmedia news

Leave a Comment