10.2 C
New York
Sunday, May 12, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewssports specialखेलगुजरातप्रदेश

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता की गई आयोजित

कुल 543 टीमों में 1086 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक स्पर्धा में भाग लिया:-
सलवाव स्वामी.गुरुकूल, कॉन्वेंट स्कूल और उमरगांव के मेहता स्कूल के छात्र विजेता बनें:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में वलसाड जिला प्रशासन द्वारा एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सबसे पहले, वलसाड जिला कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे के मार्गदर्शन में, डिप्टी कलेक्टर श्वेताबेन और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा पूरे वलसाड जिले के सभी स्कूलों ने एक साथ मिलकर क्विज खेलें ऐसी व्यवस्था ऑनलाइन Google फॉर्म पर आयोजित की गई थी। जिसमें क्विज मास्टर के रूप में वलसाड के प्रशिक्षक दीपेश शाह द्वारा जानकारी प्रदान की गई तथा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता खेली गई।
इस प्रतियोगिता में कुल 543 टीमों में 1086 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक तालुका से पहली पांच टीमों को वलसाड शहर के गांधी पुस्तकालय में आमंत्रित किया गया था। तालुका स्तर पर विजेताओं को डिप्टी कलेक्टर श्वेताबेन पटेल, वलसाड नगर पालिका के इंजीनियर हितेश पटेल और उमिया सोशल ट्रस्ट के अशोकभाई पटेल द्वारा पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। दूसरे राउंड में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सवाल जवाब के द्वारा क्विज दिपेश शाह द्वारा खेला गया था। वहीं जिला स्तर पर वापी सलवाव स्थित स्वामीनारायण गुरूकुल के तीर्थ पटेल व उत्तम टांक विजेता बनें। जबकि वलसाड के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के जश कनौजिया और युवराज धनानी दूसरे स्थान पर रहे। वहीं तीसरे स्थान पर उमरगाम तालुका के एम. के. मेहता विद्यालय के विद्यार्थी विजेता रहे।

Related posts

हालर तालाब के पीछे बच्चों के गार्डन में खेल के रखे हुए उपकरण भंगार की स्थिति में।

cradmin

वृद्धा आश्रम में फल वितरण कर मनाई गई जननायक की पुण्यतिथि

starmedia news

संकटकाल में भी पेपर उत्पादन में वलसाड जिला सर्वोत्कृष्ट – IPPTA

cradmin

Leave a Comment