12.9 C
New York
Friday, May 10, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsप्रदेशमहाराष्ट्र

संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयन्ती पर सुन्दर कांड पाठ, भजन संध्या एवं पंच विभूति सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
ठाणे पश्चिम, महाराष्ट्र। मानस प्रयास सेवा संस्था ( रजि•) के तत्वावधान में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयन्ती पर सुन्दर कांड पाठ तथा भजन संध्या के आयोजन के साथ परिचर्चा एवं पंच विभूति सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर जगद्गुरु रामानुजाचार्य- गुप्तेश्वर महराज ( पूर्व डीजीपी बिहार ) उपस्थित रहे ।
संस्था द्वारा दिये जाने वाले “पंच विभूति सम्मान” की श्रृंखला में पंच विभूति सम्मान 2023 के “मानस विवेक श्री” सम्मान से जगद्गुरु को सम्मानित किया गया। सम्मान की इस कड़ी में “मानस समाज श्री” श्री केपी मिश्र को, “मानस सेवा श्री” चिकित्सक श्रीमान् – सुशील कुमार इन्दौरिया को, “मानस साहित्य श्री” वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरोचीफ मुंबई राष्ट्रीय सहारा श्रीमान् अभय मिश्र को एवं भवन निर्माता श्रीमान् मनोज सिंह को “मानस उद्योग श्री” सम्मान प्रदान किया गया ।


विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा नेता – संजय वाघुले , आचार्य पवन त्रिपाठी, उदय प्रताप सिंह, पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता- अनिल गलगली, नगर सेवक – भरत चव्हाण, दिलीप वारटक्के, राजाभाऊ गवारी, समाज सेवी- पंकज मिश्र, सुरेन्द्र उपाध्याय, भवन निर्माता – केडी सिंह, स्वानंद बाबा सेवा न्यास के ट्रस्टी- पंडित दुर्गा प्रसाद पाठक , पंडित विदेही महराज , शिशिर अग्निहोत्री, भारतीय रेल अधिकारी- राकेश मिश्र, एसबीआई जोनल हेड- श्रीप्रकाश चौबे, पूर्व जीएम दूरसंचार- अमरनाथ पाण्डेय, पत्रकार अनिल शुक्ल, पत्रकार आनंद पाण्डेय एवं पार्श्व गायक सुरेश शुक्ल सहित अनेको गणमान्य उपस्थित रहे ।
आप को अवगत कराते चलें कि, इसके दो दिनों पूर्व ही ” ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट” द्वारा जोगेश्वरी पूर्व स्थित श्रीराम मंदिर में भी जगद्गुरु को “संत गोस्वामी तुलसीदास सम्मान” से सम्मानित किया गया था ।
संस्था के सचिव- अरुण शुक्ल ने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि, संस्था अध्यक्ष कमलेश मिश्र की अध्यक्षता और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बड़े भाई प्रेम शुक्ल के मार्गदर्शन एवं संस्था के सभी पदाधिकारियों के अथक सहयोग की वजह से ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका है ।

Related posts

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने वापी के विविध गणपति पंडालों में जाकर गणपति बप्पा का किए दर्शन 

starmedia news

वलसाड जिला में जूनियर क्लार्क की स्पर्धात्मक परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में जेरोक्स मशीनों के संचालन पर रोक

starmedia news

नालासोपारा, वसई, विरार के डॉक्टरों के कला कौशल की दर्शकों ने की सराहना

cradmin

Leave a Comment