20.4 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने वापी के विविध गणपति पंडालों में जाकर गणपति बप्पा का किए दर्शन 

सभी मंडल के पदाधिकारियों से की मुलाकात, गणपति बप्पा की आरती कर लिया आशिर्वाद:- 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वापी। गुजरात राज्य के कैबिनेट मंत्री व पारडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कनुभाई देसाई ने अपने विधानसभा क्षेत्र वापी शहर के विविध गणपति पंडालों में जाकर गणपति मंडल के आयोजकों से मुलाकात की और गणपति बप्पा की आरती कर आशीर्वाद लिया। पूरे राज्य में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वहीं वलसाड जिला में भी गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। खासकर वापी शहर में विविध मंडलों तथा सोसायटियों में बहुत ही भक्ति भाव से श्री गणेश जी स्थापना की गई है। इसके अलावा कई गणपति पंडालों में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं गुजरात राज्य के वित्त, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल्स मंत्री तथा स्थानीय विधायक कनुभाई देसाई ने वापी के विविध पंडालों में से स्टेशन रोड पर स्थित बालाखाडी मंडल नवयुवक मित्र मंडल, भंडारी स्ट्रीट चार रास्ता गणेश मंडल, स्वाध्याय मंडल रोड, राना स्ट्रेट गणेश मंडल, जणदेवी माता मंदिर के पास , चीवन रोड वाल्मीकि वास मंडल, ओमकार मित्र मंडल चीवल रोड, साईं मंदिर स्थित गणेश मंडल, जूना मामलतदार कार्यालय के पास गफूर मस्ती मंडल, कहारवाड दमनी झापा मंडल, दमनी झापा भंडारवाड मंडल, तुलसी क्यारो दमनी जावा मंडल और काछिया फणिया दमनी झापा मंडल के पंडालों में जाकर आयोजकों से मुलाकात की और श्री गणेश जी का दर्शन कर आरती का लाभ लिया। इस मौके पर मंत्री जी के साथ पारडी शहर भाजपा प्रमुख राजेशभाई पटेल, पारडी शहर के दोनों महामंत्री प्रणवभाई व केतनभाई, पारडी शहर युवा मोर्चा के प्रमुख जयसिंहभाई, साउथ जोन सोशल मीडिया के सत्येन पंड्या, शहर मंत्री बीजल देसाई, मंडल उपप्रमुख अशोकभाई प्रजापति, युवा मोर्चा महामंत्री जुबीनभाई देसाई, मंडल उपप्रमुख जीतूभाई ओझा और उमेशभाई पटेल, लघुमती मोर्चा के अग्रणी अलीभाई अंसारी, पूर्व नगरपालिका प्रमुख रतनबेन सहित पदाधिकारी, नगरसेवक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

77वें स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में नारी शक्ति ने अपनी क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया

starmedia news

 वलसाड जिला आपूर्ति सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी क्षिप्रा एस आग्रे की अध्यक्षता में की गई

starmedia news

दमन पुलिस की मुस्तैदी ,2 गुमशुदा नाबालिगों को बिहार से सुरक्षित ला परिवार को सौंपा

starmedia news

Leave a Comment