16.9 C
New York
Tuesday, May 14, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेशसामाजिक सरोकार

मां विश्वंभरी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद परिवारों व विधवा बहनों को वितरित किया गया नि:शुल्क अनाज किट

माँ विश्वंभरी तीर्थ यात्रा धाम सामाजिक गतिविधियों में रहता है हमेशा अग्रणी:-
स्टार मीडिया न्यूज, 
श्यामजी मिश्रा 
वलसाड। पूरे समाज को मजबूत करने के लिए गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करना महत्वपूर्ण है। हम पूरे समाज का उत्थान करते हैं, क्योंकि हम अपने से कम भाग्यशाली लोगों को सहायता प्रदान करते हैं। और आगे चलकर उनमें अपने समाज में बेहतर जीवन जीने के लिए मदद करने की भावना पैदा होती है। दूसरों की मदद करने से आपके मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण का लाभ मिलता है। कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि दूसरों की मदद करने से आप लंबे समय तक जीवित रहते हैं और अधिक खुशी महसूस करते हैं तथा अपनेपन की भावना पैदा होती है। ऐसे कई संगठन हैं जो जरूरतमंदों की मदद करते हैं। इसी तरह माँ विश्वंभरी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत कई वर्षों से यह पुण्य का कार्य कर रही है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली त्योहार के उपलक्ष्य में माँ विश्वंभरी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक श्री महापात्र की प्रेरणा से ट्रस्ट द्वारा वलसाड के राबड़ा गांव की विधवा महिलाओं व जरूरतमंद परिवारों को जरूरी खाद्य वस्तुओं के किट नि:शुल्क वितरित किया गया। जरूरतमंद परिवार अच्छी तरह से दीपावली का त्योहार मना सके, इस शुभ उद्देश्य के साथ 200 गरीब परिवारों को अनाज के किट का वितरण किया गया। वहीं दीपावली के पर्व पर जरूरत की वस्तुएं मिलने से लोगों के चेहरों पर खुशी देखी गई। इस अनाज वितरण कार्यक्रम के दौरान धाम के संस्थापक श्री महापात्र, ट्रस्ट के ट्रस्टियों तथा राबड़ा गांव की सरपंच श्रीमती किन्नरीबेन भद्रेशभाई पटेल, भद्रेशभाई राजेश भाई पटेल, रमेशभाई डोबरिया, भूपतभाई, सावित्रीबेन तथा गांव के अग्रणियों में श्री शैलेशभाई पटेल, सुमनभाई, देवचंदभाई, भीखूभाई और पूर्व सरपंच जसवंतभाई पटेल उपस्थित रहे।
माँ विश्वंभरी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इस तरह के अनेकों समाज-सेवा का कार्य कर रही है। इसके अलावा राबड़ा गांव के दरेक स्कूलों में बालकों को नि:शुल्क नोटबुक तथा माध्यमिक विद्यालयों में भी विद्यार्थियों को नि:शुल्क नोटबुक और युनिफार्म दिया जाता है। राबड़ा गांव में स्थित अद्भुत और अलौकिक माँ विश्वंभरी तीर्थ यात्रा धाम समग्र विश्व को वैदिक विचारधारा, ओरिजनल भक्ति, मोक्ष का मार्ग, सनातन धर्म, जीवन जीने की सच्ची रीति सीखाने के अलावा विश्व कल्याण के लिए धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है। इस धाम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त माँ विश्वंभरी का दर्शन करने के लिए आते हैं। और भक्तों को इस धाम में आने पर आनंद की अनुभूति होती है। धाम के संस्थापक श्री महापात्र के पुरूषार्थ से विश्व भर में आज असंख्य घर मंदिर बन गए हैं। घर मंदिर बने ऐसे घरों में से अंधश्रद्धा व आधि-व्याधि दूर हो गए हैं। व्यक्ति पूजा छोड़कर लोग अपने घर मंदिर में शक्ति की पूजा करने लगे हैं। जिसके कारण उनके घर में ही मन की सही अर्थ में शांति मिलने लगी है।

Related posts

दमनगंगा टाइम्स के संस्थापक, संपादक और उद्योगपति एन.वी. उकानी का निधन 

starmedia news

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री द्वारा वलसाड शहर की जनता को सिटी बस की सौगात

starmedia news

पारडी में 15 अक्टूबर को होने वाले गरीब कल्याण मेले की योजना को लेकर जिला कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी। 

cradmin

Leave a Comment