9.8 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
News

वलसाड में पोषण माह-2022 उत्सव के अंतर्गत स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

 वलसाड। वलसाड तालुका में आईसीडीएस शाखा में पोषण माह-2022 के उत्सव के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ की गईं। बाल विकास के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से “स्वस्थ बाल प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। जिसमें 6 माह से 3 वर्ष और 3 वर्ष से 5 वर्ष की आयु के एक स्वस्थ बच्चे की पहचान की गई।
बच्चों का वजन बढ़ाया गया और स्वस्थ बच्चों को 1 से 3 तक की संख्या दी गई और पुरस्कार के रूप में पोषण किट देकर प्रोत्साहित किया गया। जिसमें वलसाड घटक-1,2, 3 में 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों में प्रथम नंबर अनुक्रमे ध्यान कपिलभाई (भागल), जील पीयूषभाई (कलवाड़ा), ध्यारा कल्पिनकुमार (ननकवाड़ा)  3 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों में प्रथम नंबर अनुक्रमें जैविक समीर (छरवाड़ा) पीयूष दिव्येशभाई (कांजण रणछोड़), प्रीहा प्रियांकभाई (पारडी पारनेरा) आई हैं।
इस कार्यक्रम में वलसाड तालुका पंचायत अध्यक्ष कमलेशभाई ठाकोर, वलसाड तालुका विकास अधिकारी राहुलभाई पटेल, जिला पंचायत कार्यक्रम अधिकारी ज्योत्सनाबेन पटेल, वलसाड घटक- 1,2,3 सीडीपीओ, मुख्य कार्यकर्ता और माता-पिता मौजूद थे। इसके अलावा रक्तदाताओं द्वारा पोषाहार किट का वितरण किया गया।

Related posts

नवघर पुलिस ने चोरी के दो मामलों के आरोपियों को माल समेत किया गिरफ्तार

cradmin

 लायन प्रेरणा पटेल की युवा पुत्री कुमारी वाणी पटेल व उनकी मित्र ने अपने बालों को कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए दान दिया। 

cradmin

भारतीय छात्र दाक्षायणी पांडे ने जीती 100% स्कॉलरशिप

starmedia news

Leave a Comment