13.6 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
News

असंवेदनशील मनपा आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई करें मुख्यमंत्री– शैलेश पांडे

भायंदर। ठेकेदार द्वारा पगार ना मिलने के कारण आज़ाद मैदान मे 12 दिनों तक धरने पर बैठी सफाई कर्मचारी गीता कानाबार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिली। मुख्यमंत्री ने आयुक्त दिलिप ढोले से फोन पर बातकर उन्हें गीता की समस्या का समाधान करने हेतु आदेश दिया। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद गीता जब आयुक्त से मिलने गई, तब चार घन्टे तक इंतज़ार करने के बाद भी आयुक्त गीता से मिले बिना मिले ,वहां से चले गये। इससे हताश,निराश होकर गीता ने फिनायल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

सही समय पर इलाज होने पर वह बाल बाल बच गई। उसका हाल चाल जानने और उसे न्याय दिलाने हेतु शैलेश पांडे और नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे उससे भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल में मिले। शैलेश पांडे ने मनपा आयुक्त दिलिप ढोले के इस असंवेदनशील व्यवहार की कड़ी आलोचना करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से आयुक्त एवं ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने तथा गीता कानाबार को न्याय दिलाने की मांग की है।

Related posts

प्राथमिक विद्यालय महमदपुर को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए सम्मान

cradmin

मीरा रोड में हवन ,पूजन ,अर्चन के साथ संपन्न हुई श्री राम कथा

cradmin

भैरवनाथ जन सेवा संस्था द्वारा आयोजित मुफ्त आरोग्य शिविर संपन्न

starmedia news

Leave a Comment