11.2 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
News

महिला विशेष कार्यक्रम के रूप में मनाया गया चौथा अविरल कवि सम्मेलन। 

मुंबई। दीपावली की पूर्व संध्या पर चौथा अविरल कवि सम्मेलन, महिला विशेष कार्यक्रम के रूप में भारतीय सदविचार मंच , दहिसर पूर्व बड़े धूम धाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बी. डी. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पहले सत्र के कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार मधुराज मधु ने किया। विशेष अतिथि के रूप में भारतीय सदविचार मंच के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम तिवारी उपस्थित थे। अतिथि के रूप में कवि राजीव मिश्र, जनार्दन मिश्र, संतकुमार पांडेय, कवि व पत्रकार रवि यादव, डॉ. शशिकला पटेल, डॉ. रुचि श्रीवास्तव उपस्थित रहे। दूसरे सत्र का संचालन कावयित्री डॉ. वर्षा सिंह ने किया। इस विशेष महिला कवि सम्मेलन में कवयित्री कुसुम तिवारी, नीलिमा पांडेय, अलका सिगतिया, मृदुला तिवारी, नजमा अफगानी, बिट्टू जैन , रेशमा शेख, आभा दवे, परमिता षड़ंगी, रीता कुशवाहा, सुमन सिंह ने अपनी कविता के माध्यम से श्रोताओं का मन मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुवात ब्रम्हकुमारी नीलिमा बहन के आशीर्वचन से हुआ। संस्था परिचय, आईपीसी के अध्यक्ष डॉ. परमिंदर पांडेय ने किया । कार्यक्रम के आयोजन में आईपीसी के महासचिव कृष्ण पांडेय, पालघर जिला उपाध्यक्ष ब्रिजेश पांडेय, निर्मला पाल व डॉ. अनिता हांडा ने अहम भूमिका निभाई।समाजसेवी आचार्य धर्मेन्द्र मिश्र के निधन पर आईपीसी व भारतीय सदविचार मंच की तरफ से २ मिनट के मौन के साथ सभी आगंतुकों ने शोक संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related posts

समरस फाउंडेशन ने किया युवा समाजवादी नेता राजेंद्र बहादुर यादव का सम्मान। 

cradmin

वलसाड में विश्वास से विकास यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम. 16.88 करोड़ की 11 परियोजनाओं का ई-लोकार्पण और खातमुहूर्त किया गया. 

cradmin

धरमपुर में विश्वास से विकास यात्रा कार्यक्रम में 2.07 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और 12.51 करोड़ रुपये के कार्यों का शुभारंभ किया गया. 

cradmin

Leave a Comment