11.8 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
Election News

वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने मतदान जागरूकता के लिए निकली साइकिल मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वलसाड। वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने और लोगों को अधिक से अधिक मतदान कराने के शुभ उद्देश्य से वलसाड के कॉमर्स कॉलेज परिसर से लगभग 70 साइकिल चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि जिले के मतदाता लोकतंत्र के पर्व में भाग लेकर स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें। इस साइकिल मैराथन में जिले के महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं शिक्षकों के साथ जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश शाह, स्वीप के नोडल एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी- प्राथमिक शिक्षा अधिकारी बीडी बारिया ने भाग लिया।
मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इन साइकिल चालकों के माध्यम से मैं वोट करूंगा, लोकतंत्र के लिए अवसर पर मेरा वोट मेरा अधिकार है और बिना लालच और निर्भय होकर मतदान करो जैसे तखती के साथ साइकिल सवार शहर के भागडावाड़ा, दादिया फणिया से धोबी तलाव होकर आजाद चौक, स्टेडियम रोड, बस स्टैंड, धरमपुर रोड, आरपीएफ चौकड़ी, ननकवाडा हालर रोड से होते हुए सर्किट हाउस में पहुंचे, जहां पर मैराथन संपन्न हुआ। मैराथन के दौरान शहर में यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व्यवस्था भी की गई थी।

Related posts

सलवाव के घनश्याम विद्यामंदिर में एक मतदान केंद्र की प्रतिकृति बनाई गई और छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

cradmin

विधानसभा आम चुनाव-2022 हेतु दिव्यांग मतदाताओं के लिए सांकेतिक भाषा सहायक की नियुक्ति की गई। 

cradmin

179- वलसाड विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारियों को चुनाव संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। 

cradmin

Leave a Comment