वलसाड। वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने और लोगों को अधिक से अधिक मतदान कराने के शुभ उद्देश्य से वलसाड के कॉमर्स कॉलेज परिसर से लगभग 70 साइकिल चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि जिले के मतदाता लोकतंत्र के पर्व में भाग लेकर स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें। इस साइकिल मैराथन में जिले के महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं शिक्षकों के साथ जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश शाह, स्वीप के नोडल एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी- प्राथमिक शिक्षा अधिकारी बीडी बारिया ने भाग लिया।
मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इन साइकिल चालकों के माध्यम से मैं वोट करूंगा, लोकतंत्र के लिए अवसर पर मेरा वोट मेरा अधिकार है और बिना लालच और निर्भय होकर मतदान करो जैसे तखती के साथ साइकिल सवार शहर के भागडावाड़ा, दादिया फणिया से धोबी तलाव होकर आजाद चौक, स्टेडियम रोड, बस स्टैंड, धरमपुर रोड, आरपीएफ चौकड़ी, ननकवाडा हालर रोड से होते हुए सर्किट हाउस में पहुंचे, जहां पर मैराथन संपन्न हुआ। मैराथन के दौरान शहर में यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व्यवस्था भी की गई थी।